एक साल से दो फार्मासिस्ट निलंबित, अभी तक नहीं हो पाई न कोई जांच ना कोई कार्यवाही, बसपा जिला अध्यक्ष ने उठाए सवाल कब होगी कार्यवाही - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

एक साल से दो फार्मासिस्ट निलंबित, अभी तक नहीं हो पाई न कोई जांच ना कोई कार्यवाही, बसपा जिला अध्यक्ष ने उठाए सवाल कब होगी कार्यवाही

गणेश पाण्डेय  आई विटनेस न्यूज़ 24 रविवार 29 सितम्बर

डिन्डोरी जिला चिकित्सालय  दवा वितरण केन्द्र से प्रतिबंधित दवाई गायब होने का मामला:

डिंडोरी:जिला चिकित्सालय  दवा वितरण केन्द्र से डॉक्टर्स की पर्ची में हेर फेर कर 0.25 एम जी अल्प्राजोलम 700  टेबलेट गायब करने के मामले में कलेक्टर ने वर्ष 2023 में दो फार्मासिस्ट निलंबित कर विभागीय जांच के निर्देश दिए थे।एक साल बाद भी विभागीय जांच कर दोषी फार्मासिस्ट के खिलाफ कार्यवाही नही की जा सकी है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी जांच की फाइल कलेक्टर कार्यालय में होने की बात कह रहे है

कब और कैसे पता चला कि पर्ची का खेल

दरअसल 12 अगस्त को जिला चिकित्सालय में एक मरीज डॉक्टर के पास दवाइयों की पर्ची लेकर चेक कराने पहुंचा तो ,पर्ची देखकर डॉक्टर दंग रह गए । उसमें नारकोटिक्स दवा अल्प्राजोलम 0.25 टेबलेट लिखी हुई थी।डॉक्टर्स ने सिविल सर्जन को मामले की जानकारी दी।सिविल सर्जन डॉक्टर अजय राज ने 16 अगस्त 2023 को फार्मासिस्ट ज्योति धुर्वे,अभिलाषा मरकाम,और संजय चंदेल सपोट स्टाप ओ पी डी को कारण बताओ नोटिस जारी का जवाब मांगा।22 अगस्त 2023 को डॉक्टर धनराज सिंह ,डॉक्टर मिनी मोर्बी, सहायक प्रबंधक योगेंद्र उई के और सहायक ग्रेड 3 की टीम गठित कर तीन दिन के अंदर जांच प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए।18 अक्टूबर 2023 को जांच प्रतिवेदन लिखा गया कि जिला अस्पताल के ओ पी डी में मरीजों के लिए डॉक्टर्स द्वारा लिखी गई दवा पर्ची में छेड़छाड़ कर नारकोटिक संबंधित अल्प्राजोलम टेबलेट की खपत दर्शाई गई है।12 मई 2023 को फार्मासिस्ट ज्योति धुर्वे ने 700 टेबलेट ली लेकिन ओ पी डी स्टॉक में रजिस्टर में दर्ज नहीं किया।मरीजों को डॉक्टर्स द्वारा दी गई पर्ची में अलग से दवा लिखा गया प्रतीत होता है।छोटी पर्ची में अलग से लिखी गई है।दवाई देने का काम फार्मासिस्ट का है इसलिए उन्ही लोगो के द्वारा छेड़छाड़ किया जाना प्रतीत होता है।

सी एम एच ओ ने जारी किया था कारण बताओ  नोटिस

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रमेश मरावी ने 3 नवम्बर 2023 को फार्मासिस्ट ज्योति धुर्वे और अभिलाषा मरकाम को अपना जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया।नोटिस का जवाब देते हुए अभिलाषा मरकाम ने दवा वितरण का काम ज्योति धुर्वे का था उनके मौखिक मांग पर अल्प्राजोलम टेबलेट दी जाती थी।मैंने ही 35 पर्चियां लेजाकर सिविल सर्जन डॉक्टर अजय राज को दिखाई थी।तत्कालीन कलेक्टर विकास मिश्रा ने जांच टीम के जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए दोनो फार्मासिस्ट ज्योति धुर्वे और अभिलाषा मरकाम को निलंबित कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में 18 दिसंबर 2023 को निलंबित कर विभागीय जांच के निर्देश दिए थे।इस मामले में अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रमेश मरावी ने विभागीय जांच की फाइल कलेक्टर कार्यालय में होने की बात कही है।

बसपा जिला अध्यक्ष ने उठाए सवाल ,कहा दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही कब

जिला चिकित्सालय के दवा वितरण केन्द्र से नारकोटिक दवा अल्प्राजोलम टेबलेट .25 में अनियमितता के मामले में बसपा जिला अध्यक्ष का आरोप है कि मामले में पिछले एक साल से जांच ही चल रही है।विभागीय अधिकारी दोषी फार्मासिस्ट को बचाने के प्रयास में लगे हुए है।जबकि कलेक्टर ने दोनो फार्मासिस्ट के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे।

कलेक्टर बोले फाइल मेरे पास कार्यवाही की जा रही है

कलेक्टर हर्ष सिंह ने बताया कि जिला चिकित्सालय में नारकोटिक दवा अल्प्राजोलम टेबलेट में अनियमितता को लेकर विभागीय जांच प्रतिवेदन कार्यालय में आ गया है जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।