ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 27 सितम्बर,डिण्डौरी, जिले के ग्रामीण आबादी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में ग्राम पंचायतों में काम ना मिल पाने से जाँबकार्ड धारी मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। जिससे उनके सामने परिवार का पालन करने, रोजी रोटी कमाने की समस्या बनती दिख रही है।जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों के लिए परेशानी बनी हुई है। ग्राम पंचायत अझवार, दुहनिया, बटौंधा, सारसताल, रामगूड़ा, और अधिकांश क्षेत्र के पंचायतों में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत जाँबकार्ड धारी मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है।
जिससे परेशान मजदूर वर्ग पलायन की स्थिति का मन बना रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों ग्राम पंचायत दुहनिया के वनग्राम कुदवारी से कुछ मजदूर ग्राम पंचायत में काम ना मिलने से काम की तलाश में पलायन कर गए ।राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत नये निर्माण कार्यों की तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति नहीं मिलने से मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। क ई ग्राम पंचायतों में गली प्लग, नदी नाला विस्तारीकरण कार्य, कंटूर टैंक निर्माण कार्य, आम रास्तों की सफाई का कार्य ,सहित अन्य सामुदायिक निर्माण कार्य, बंद होने से जाँबकार्ड धारी मजदूरों के लिए परेशानी बनी हुई है।