गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज 24 शुक्रवार 27 सितम्बर
डिन्डोरी स्वच्छा ही सेवा पखवाडे के तहत जिले
में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में ’स्वच्छता
ही सेवा 2024’ को
सफल बनाये जाने एवं स्वच्छता का संदेश देने के लिए स्वच्छता बाईक रैली का आयोजन
शनिवार 28 सितंबर 2024 को सुबह 10ः30 बजे कलेक्टर कार्यालय से जबलपुर बस स्टेण्ड
तक कराया जाना है।
जिसमें सभी जनप्रतिनिधि, व्यापारीगण, समाजसेवी, पत्रकारगण, नेहरू
युवा केन्द्र, जन
अभियान परिषद, जन
शिक्षण संस्थान, एनजीओ, शासकीय
विभागों से बाइक रैली में हेलमेट के साथ भाग लेना सुनिश्चित करें और अपने शहर को
स्वच्छ बनाएं।