गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज 24 बुधवार 21 अगस्त
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डिंडोरी के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल स्थित
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ यौन दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले
में रविवार को देशव्यापी प्रदर्शन कर इस मामले में न्याय की मांग की। पश्चिम बंगाल
में घटित क्रूरतम श्रेणी के इस अपराध से पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। अभाविप
महाकोशल प्रांत के सभी जिलों में हजारों छात्रों ने प्रदर्शन कर मामले का विरोध
किया गया। इसी क्रम में अभाविप डिंडोरी नगर द्वारा रानी अवन्तिबाई चौराहे पर
विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया। अभाविप के नगर मंत्री देपेन्द्र जोगी ने विरोध
प्रदर्शन के दौरान कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई घटना अत्यंत हृदय विदारक
है। अलग-अलग कार्यक्षेत्रों में महिलाएं सुरक्षित हों, इसलिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने चाहिए। पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ
अत्याचार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं और आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने में
प्रदेश सरकार विफल है। ममता बनर्जी सरकार महिलाओं की सुरक्षा में पूरी तरह विफल हो
गई है, ममता बनर्जी चूंकि सरकार चलाने में विफल हैं, इसलिए उन्हें त्यागपत्र दे देना चाहिए। साथ ही प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों ने
महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या करने के बाद मेडिकल कॉलेज में हुई तोड़फोड़
तथा साक्ष्य मिटाने के प्रयासों को रोकने में ममता बनर्जी सरकार की विफलता की कड़ी
निन्दा की।आंदोलन में मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री अमन अठनेरिया, नगर मंत्री देपेन्द्र जोगी,
सह मंत्री दीपक बर्मन, दामिनी वनवासी, मुस्कान कछवाहा, रौनक साहू,राज राव,विद्यालय प्रमुख विशाल ओबेरॉय , सतेंद्र , गोलू , धर्मेंद्र एवं समस्त
विद्यार्थी उपस्थित रहे।