आशीष जोशी
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 13 अगस्त,
सोमवार 13 अगस्त को देर रात मध्य प्रदेश के मंत्रियों को जिलों के प्रभार दे दिए गए। मध्य प्रदेश में सरकार के गठन के करीब 8 महीने बाद सीएम मोहन यादव ने अपने मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपा दिया है।15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर प्रभारी मंत्री अपने जिलों में ध्वजारोहण करेंगे एवं परेड की सलामी लेंगे।मध्य प्रदेश शासन में नगरीय विकास एवं आवास विभाग राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिभा बागड़ी डिंडोरी की प्रभारी मंत्री होंगी।
मोहन यादव के कैबिनेट में सबसे कम उम्र की मंत्री प्रतिभा बागड़ी जो महज़ 35 साल की उम्र में सतना जिले की रैगांव सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची, पहली बार की विधायक उन्हें मोहन यादव कैबिनेट में राज्य मंत्री बनाया गया। प्रतिभा बागड़ी ने रैगांव सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार कल्पना वर्मा को 36000 से अधिक वोटो से हराया प्रतिभा बागड़ी पहली बार विधायक बनाते ही बनी मंत्री जो यादव कैबिनेट की सबसे युवा मंत्री हैं।