महाकौशल विज्ञान परिषद की वार्षिक साधारण सभा का हुआ आयोजन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

महाकौशल विज्ञान परिषद की वार्षिक साधारण सभा का हुआ आयोजन


 डिंडोरी जिले से प्रतिनिधि के रूप में विज्ञान परिषद के सदस्य रहे उपस्थित


आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 11 अगस्त,महाकौशल विज्ञान परिषद की 18वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक का आयोजन ICMR नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ट्राईबल रिसर्च जबलपुर के सभागार में किया गया। जिसमें महाकौशल विज्ञान परिषद डिंडोरी जिले के सदस्यों ने भी सहभागिता की। डिंडोरी जिले में विज्ञान के क्षेत्र में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का विवरण भी प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत किया गया।  प्रभात दुबे प्रांत  सचिव ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि विज्ञान भारती का उद्देश्य स्वदेशी विज्ञान को बढ़ावा देना ,भारतीय वैज्ञानिकों एवं विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता उत्पन्न करना है। विद्यार्थी विज्ञान मंथन के बारे में विस्तार से बताया। महाकौशल विज्ञान परिषद की अध्यक्ष डॉ सुनीता शर्मा जी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । मुख्य कार्यक्रम में प्रांत संरक्षक डॉ.बी के रैना, प्रांत अध्यक्ष डॉ सुनीता शर्मा,महासचिव प्रभात दुबे, कोषाध्यक्ष डॉ मुक्ता

भटेले , नवनियुक्त अध्यक्ष प्रोफेसर एस पी गौतम, महासचिव डॉ संदीप कुशवाह, संरक्षक डॉ कैलाश गुप्ता, महाकौशल विज्ञान परिषद प्रांत संगठन मंत्री अंकित राय सभी जिलों से पदाधिकारी एवं डिंडोरी जिले से डॉ.विकास जैन, सुनीता नामदेव प्रभारी प्राचार्य हाई स्कूल मुड़की, सोनाली पांडे हाई स्कूल मुड़की, डॉ हीरा सिंह जामोद मॉडल कॉलेजडिंडोरी, डॉ रवि सिंह चंद्र विजय महाविद्यालय, श्रीमती लोबिना सिंह, डॉओम प्रकाश साहू मॉडल कॉलेज शहपुरा, डॉ प्रमोद वास्पे करंजिया महाविद्यालय, जितेंद्र दीक्षित उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी, डॉ. परमेश कुमार साकेत, शहपुरा महाविद्यालय उपस्थित रहे। डिंडोरी जिले में विज्ञान के क्षेत्र में आगामी कार्य योजना की रूपरेखा भी बनाई गई जिसमें वनांचल के छात्राओं को विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान एवं भविष्य में उनके नवाचार के लिए योजनाओं का क्रियांवर हेतु भी चर्चा की गई।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।