गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज 24 सोमवार 26 अगस्त
डिन्डोरी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डिन्डोरी के द्वारा विगत माह पत्र क्रमांक 753 प्रवा-1/अ.वि.अ/2024 दिनांक 16.07.2024 के अनुसार नगर परिषद् डिन्डोरी को पत्र लिखकर भवन
निर्माण की अनुमतियों की सूची तथा मूल नस्ती तथा भवन / भूमियों पर किये गये
नामांतरण की सूची तथा मूल नस्ती जांच हेतु उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया गया है जिसमे
लेख किया गया है कि दिनांक 16.07.2024 को निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि नगरीय
क्षेत्र में भवन निर्माण की अनुमतियां जारी की जा रही है किंतु निर्माण से संबंधित
शर्तों का पालन नहीं कराये जाने से भवन निर्माण का कार्य नियमों के विपरीत किया जा
रहा है। इस संबंध में पृथक से शिकायते भी
प्राप्त हो रही है। शाखा प्रमुख से पूछताछ करने पर यह पाया गया कि निर्माण की अनुमति
जारी करने के पश्चात किसी भी प्रकार की मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है जो म०प्र० नगर
पालिका अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत है।
अतएव दिनांक 01.04.2024 से वर्तमान तक
भवन निर्माण की अनुमतियों की वार्डवार सूची तथा 1 अप्रैल 2023 से वर्तमान तक भवन/भूमियों पर किये गये
नामांतरण की सूची तथा मूल नस्ती 7 दिवस में उपलब्ध
करावें ताकि अवैध रूप से शर्तों के विपरीत निर्माण करने वाले व्यक्तियों के
विरूद्ध कार्यवाही की जाकर अर्थदण्ड की राशि वसूल की जा सके एवं संबंधित शाखा
प्रभारी के विरूद्ध जबावदारी तय की सके। तथा स्टांप शुल्क / संपत्ति कर आदि ने कभी
पाये जाने पर वसूली की कार्यवाही की जाकर संबंधित शाखा प्रमुख के विरूद्ध जबाबदारी
तय की जा सके