मध्यप्रदेश शासन के द्वारा शिक्षा व्यवस्था सुदृढ करने के उदेदश्य से जगह-जगह हायर सेकंडरी स्कूल निर्माण कर तैयार किये जा रहे हैं। जिसमें टेबल,कुर्सी,टीवी, सीसी टीवी कैमरा सहित आधुनिक व्यवस्था के साथ स्कूल संचालित होंगे। जिसके अंर्तगत दिनांक 12 अगस्त 2024 को 12ः30 बजे शा.उ.मा.वि.विक्रमपुर का लोकार्पण किया जाना है। विक्रमपुर संकुल केन्द्र के अंर्तगत आने वाले कक्षा 8वीं, 10वीं, 12वीं के छात्र छात्राओं को जिन्होने 60 प्रतिशत से अधिक अंक बोर्ड परीक्षा में प्राप्त किये हैं, उन्हें प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जायेगा। साथ ही साथ संबंधित छात्र छात्राओं के माता पिता को भी साल श्रीफल से सम्मानित किया जायेगा।
इसी प्रकार संकुल केन्द्र शा.उ.मा.वि. शाहपुर का लोकार्पण 13 अगस्त 2024 को 12 बजे विधायक ओमप्रकाश धुर्वे विधानसभा क्षेत्र शहपुरा के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान 8वीं,10वीं,12वीं की परीक्षा में पास प्रथम,द्वितीय, तृतीय सभी मेरीट में आने वाले छात्रों को विधायक के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्यातिथि ओमप्रकाश धुर्वे, श्रीमति ज्योतिप्रकाश धुर्वे, सुशील राय, कृष्ण कुमार मिश्रा, जनपद सदस्य सुश्री कीर्ति गुप्ता, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग, लोक निर्माण विभाग मण्डल भवन पीआईयू, एसडीओ संबंधित संकुल केन्द्रों के प्रार्चाय स्टाफ शामिल होंगे।