डिंडोरी जिले में लंबे समय से व्यावसायिक प्रतिष्ठानों (होटलों ) ढाबों , चाट,समोसे के ठेलों पर घरेलू गैस सिलेंडरों का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है।कभी किसी खाना पूर्ति के लिए कार्यवाही भी हो जाती है।लेकिन घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग नहीं रुक रहा ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय में शुभखार एवं अन्य
मोहल्ले से लेकर ग्रामीण क्षेत्र जैसे किसलपुरी सक्का जोगी टिकारिया, हिनौता, में घरेलू गैस सिलेंडर
की कालाबाजारी की जानकारी प्राप्त हुई है।
इन जगहों पर कुछ लोगों के द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर 1200 लेकर दिया जा रहा है।
हालांकि यह सिलेंडर गैस एजेंसी की होकर द्वारा नहीं दिया जा रहा बल्कि रहवासियों
द्वारा दिया जा रहा है।
ऐसी स्थिति में आम जनता को घरेलू उपयोग के लिए गैस सिलेंडर के लिए परेशानियों
का सामना करना पड़ता है। जिला मुख्यालय में खुलेआम घरेलू गैस सिलेंडरों का
व्यवसायिक उपयोग कोई आम बात नहीं है। लोगों की नजरों से बचने के लिए इन घरेलू
सिलेंडरों को बोरे या कपड़े में ढक कर उपयोग किया जाता है।