जिले में गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी, हो रहा घरेलू गैस सिलेंडरों का का व्यावसायिक उपयोग - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जिले में गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी, हो रहा घरेलू गैस सिलेंडरों का का व्यावसायिक उपयोग

 गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज 24,गुरुवार   8 अगस्त

डिंडोरी जिले में लंबे समय से व्यावसायिक प्रतिष्ठानों (होटलों ) ढाबों , चाट,समोसे के ठेलों पर घरेलू गैस सिलेंडरों का  धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है।कभी किसी खाना पूर्ति के लिए कार्यवाही भी हो जाती है।लेकिन घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग नहीं रुक रहा ।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय में शुभखार एवं अन्य मोहल्ले से लेकर ग्रामीण क्षेत्र जैसे किसलपुरी सक्का जोगी टिकारिया, हिनौता, में घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी की जानकारी प्राप्त हुई है।

इन जगहों पर कुछ लोगों के द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर 1200 लेकर दिया जा रहा है। हालांकि यह सिलेंडर गैस एजेंसी की होकर द्वारा नहीं दिया जा रहा बल्कि रहवासियों द्वारा दिया जा रहा है।

ऐसी स्थिति में आम जनता को घरेलू उपयोग के लिए गैस सिलेंडर के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिला मुख्यालय में खुलेआम घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग कोई आम बात नहीं है। लोगों की नजरों से बचने के लिए इन घरेलू सिलेंडरों को बोरे या कपड़े में ढक कर उपयोग किया जाता है।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।