फर्जी रीडर बनकर वसूली करते युवक पकड़ाया, बजाग क्षेत्र की घटना - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

फर्जी रीडर बनकर वसूली करते युवक पकड़ाया, बजाग क्षेत्र की घटना

 

गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज 24 रविवार 18  अगस्त

डिन्डोरी मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के द्वारा हर समय बिजली बिल की बकाया राशि के लिए वसूली अभियान चलाया जाता है इसी तारतम्य में वर्तमान समय में भी बिल की राशि वसूल करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसकी आड़ में कुछ लोग फर्जी कर्मचारी बनकर वसूली करते हैं ऐसा ही एक मामला विद्युत वितरण केंद्र बजाग से सामने आया है।

विद्युत वितरण केंद्र बजाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम अंगई में फर्जी तरीके से पैसा वसूल करने का मामला सामने आया है जहां पर तामेश्वर मरावी पिता मायाराम मरावी ग्राम झनकी निवासी के द्वारा पहले भी इसी मामले को लेकर थाना बजाग में एफआईआर दर्ज कराई गई और अभी फिर फर्जी रीडर बनकर पैसे वसुली करते हुए पकड़ा गया जिसकी जानकारी लोगों के द्वारा विभाग में दी गई और विभाग रीडर, लाइनमैन और ओपरेटर अंगई गाव में पहुंचे और तामेश्वर मरावी को रंगे हाथों पकड़कर थाना बजाग में लाया गया रीडर राहुल पड़वार ने बताया कि मुझे लोगों के द्वारा जानकारी दी गई कि कोई रीडर बनकर वसुली कर रहा है मैं अपने बड़े अधिकारी को लेकर पहुचा तो वह भागने की फिराक में था पकड़कर रखें लोगों से जानकारी मिली कि चंद्रवती दरबारी परस्ते से 1000, और सामवती से 1000, पैसे लेकर भाग रहा था पहले भी मामला दर्ज कराया जा चुका है इस मामले मे पिछले साल भी पकड़ाया था ।

इनका कहना है 

ग्रामीणों द्वारा थाने में मामले की जानकारी दी गई है लेकिन विभाग की तरफ से अभी तक कोई भी एफ आई आर नहीं कराई गई है यदि आवश्यकता पड़ती है तो विभाग की तरफ से भी संबंधित के विरुद्ध एफ आई आर कराई जाएगी। 

धर्मेंद्र कुथे, कनिष्ठ अभियंता वितरण केंद्र बजाग 


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।