डिंडोरी में आज रविवार के दिन आगामी समय में आने वाले
त्यौहारों के मद्देनजर डिंडौरी पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह द्वारा बाजार व्यवस्था को
दुरूस्त करने के निर्देश दिये गये, जिसमें
आदेश पालन करते हुए यातायात पुलिस टीम और नगर परिषद डिंडौरी टीम द्वारा आज रविवार
को संयुक्त कार्यवाही करते हुये अवंती बाई चौक से डेमघाट रोड, अवंती बाई चौक से सब्जी मार्केट रोड, अवंती बाई चौक से भारतमाता चौक तक सडकों पर अतिक्रमण कर
दुकान लगाकर बिक्री करने वाले दुकानदारों को सड़क से पीछे हटवाया गया । जिससे
यातायात व्यवस्था दुरुस्त हो सके दरअसल इन दुकानदारों के द्वारा सड़क पर अतिक्रमण
कर दुकानें लगाने से सड़क का एक मुख्य हिस्सा घिर जाता था, और इन दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को वाहन खड़ा करने के
लिये स्थान नहीं मिलने से रोड पर ही गाडियां खड़ी कर दी जाती थी, जिससे सड़क पर चलने वाले वाहनों को आने-जाने के लिये पर्याप्त
स्थान नही मिल पाता था ।
यातायात प्रभारी द्वारा की गई अच्छी पहल
जोगीटिकरिया पुल के पास सडक में काफी गढ्ढा हो गया था, जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित होने की संभावना को देखते हुये थाना
प्रभारी यातायात द्वारा नेशनल हाईवे के अधिकारियों से संपर्क कर उक्त गढ्ढे को
भरवाया गया ।