कलेक्टर विकास मिश्रा ने आगामी कार्यक्रमों के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, अपर कलेक्टर सुनील शुक्ला संयुक्त कलेक्टर सुश्री भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने आज आयोजित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों के परिपालन में जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने आगामी विश्व आदिवासी दिवस, स्वतंत्रता दिवस, वीरांगना अवंती बाई जयंती, रक्षाबंधन एवं कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के संबंध में समस्त विभाग के अधिकारियों को कार्ययोजना के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने आगामी दिनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम जिनमें लाड़ली बहना कार्यक्रम, हर घर तिरंगा कार्यक्रम, एक पेड़ मां के नाम अभियान, सावन महोत्सव, स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम, रक्षाबंधन पर्व, कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के संबंध में विभागवार जिम्मेदारियों की जानकारी देकर आवश्यक निर्देश दिए। 17 अगस्त को माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आगमन डिंडौरी जिले में हो रहा है। इस संबंध में भी कलेक्टर मिश्रा ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए निर्देशित किए हैं।