जालाराम पेट्रोल पंप में महीनों से बंद कंप्रेशर हवा मशीन , ग्राहक हो रहे परेशान, - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जालाराम पेट्रोल पंप में महीनों से बंद कंप्रेशर हवा मशीन , ग्राहक हो रहे परेशान,

 

गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज 24 बुधवार 28  अगस्त

डिन्डोरी जिला मुख्यालय की शुभखार स्थित जलाराम पैट्रोल पंप में विगत कई महीनो से हवा भरने वाली मशीन एयर कंप्रेसर बंद पड़ी हुई है जिसके कारण ग्राहक लगातार परेशान हो रहे हैं। पेट्रोल पंप पर पीने का पानीगाड़ी में हवा भरने की सुविधाशौचालय की सुविधाप्राथमिक उपचार किट और फोन की सुविधा जरूरी है. पेट्रोल पंप की ये सुविधाएं ओपन होती हैं और पेट्रोल पंप संचालक इन सुविधाओं को देने से इनकार नहीं कर सकता है. पेट्रोल पंप पर सुविधाएं में मुफ्त में उपलब्ध होती हैं.लेकिन  वाहनों में हवा भरने की व्यवस्था नहीं है मशीन कई महीनो से खराब पड़ी है


पेट्रोल पंप में होने वाली सुविधाओं के संबंध में जब जानकारी चाही गई तो वहां उपस्थित कर्मचारी/ मैनेजर ने बताया हम लोगों के द्वारा पहले ही इस संबंध में कंपनी को 22/6/24 को जानकारी दी जा चुकी है जिस पर इंडियन आयल के  कंपनी के कर्मचारी  द्वारा टीप लिखी गई है कि यह एयर कम्प्रेशर  मशीन बार-बार खराब हो जाती है अब सुधार योग्य नहीं है इसलिए यहां पर नई एयर कंप्रेसर मशीन लगाना पड़ेगा इंडियन आयल कंपनी के कर्मचारियों द्वारा लिखी गई टीप  को 2 महीने से अधिक हो चुके हैं लेकिन आज तक कंपनी पेट्रोल पंप के ग्राहकों को सुविधा मुहैया कराने में असफल  है।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।