मढिया घाट से गाजे बाजे के साथ निकली विशाल कावड़ यात्रा ,ऋण मुक्तेश्वर महादेव कुकर्रामठ में जाकर किया जलाभिषेक - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

मढिया घाट से गाजे बाजे के साथ निकली विशाल कावड़ यात्रा ,ऋण मुक्तेश्वर महादेव कुकर्रामठ में जाकर किया जलाभिषेक

 

गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 5 अगस्त,

डिंडोरी श्रावण मास के तीसरे सोमवार को  हिंदू धर्मालंबियों के द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया प्रातः 11 बजे कावड़ियों के द्वारा मढिया घाट से कावड़ यात्रा निकाली गई। मंदिर में पूजा अर्चना कर कावड़ यात्रा मां नर्मदा जी के लिए बोल बम के जयकारों के साथ रवाना हुई इस दौरान कावड़ियों को जगह जगह हिंदू समुदाय के लोगों ने स्वल्पाहार कराया। नर्मदा तट पर मां नर्मदा  अष्टक के पाठ के साथ विशेष पूजा अर्चना के पश्चात बोल बम के जयकारों के साथ भजन कीर्तन करते हुए कावड़ यात्रा शहर  ,मुख्य मार्ग से होते हुए कनई सांगवा ,महावीरटोला, कूंडा,बल्लारपुर,होते हुए कुकर्रा मठ पहुंची कावड़ यात्रा में महिला पुरुष एवं बच्चे बड़ी संख्या में शामिल रहे कावड़ यात्रा में डीजे ढोल बैंड बाजे के साथ धार्मिक भजनों पर झूमते गाते हुए कावड़ यात्रा को नगर भ्रमण कराया गया इसके पश्चात कावड़ यात्रा कुकर्रामथ  मंदिर पहुंची जहां भोले बाबा का जल अभिषेक कावड़ियो के द्वारा किया गया और स्वलपाहार,फलाहार की व्यवस्था की गई ।