समस्याओं को लेकर अतिथि शिक्षकों ने मुख्य मंत्री मोहन यादव को दिया ज्ञापन , पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणाएँ दिलाई याद - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

समस्याओं को लेकर अतिथि शिक्षकों ने मुख्य मंत्री मोहन यादव को दिया ज्ञापन , पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणाएँ दिलाई याद

 

गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज़ 24 गुरुवार  16 अगस्त  

डिंडोरी 15 अगस्त को जिले में पहुचे मुख्य मंत्री मोहन यादव को जिले के अतिथि शिक्षकों ने  ज्ञापन सोंपकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणाएँ याद दिलाई ज्ञापन में कहा गया कि विगत 15 वर्षों से अल्प मानदेय पर अस्थाई रूप से लगातार सेवा देते आ रहे हैं। हमारे हित को ध्यान में रखते हुये पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने महापंचायत 2 सितम्बर 2023 को भोपाल में आयोजित करके अनेक सौगाते दी उनके द्वारा की घोषणाएँ गई थी 12 माह सेवाकालीन अनुबंध एवं प्रत्येक माह के 05 तारीख तक वेतन भुगतान।वेतनमान दिनों की उपस्थिति को समाप्त करके मासिक भुगतान की प्रक्रिया को लाग करना। शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत का आरक्षण।' पात्रता परीक्षा लेकर गुरूजी की दर्ज पर नियमित करने का प्रावधान। कार्यानुभव के आधार पर प्रत्येक वर्ष का 4 अंको के साथ शिक्षक भर्ती में लाभ। नियमित शिक्षक के आने के बाद अतिथि शिक्षकों को उसी संकुल में समाहित  किया जाये।

वर्तमान समस्या

वर्तमान समस्या का भी पत्र में उल्लेख  किया गया है

जिसमे बताया गया है कि अतिथि शिक्षकों की 2024-25 में ऑनलाईन उपस्थित्ति आज दिनांक तक नहीं हो पाई है इसके पूर्व में कभी ऐसा नहीं हुआ है। जिसके वजह से अतिथि शिक्षकों के जीवन यापन पर बुरा असर पड़ रहा है व बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।सत्र 2023-24 में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को सेवा से बाहर किया जा रहा है जो कि सहायक आयुक्त महोदय जी की जानकारी में है फिर भी इसका समाधान नहीं किया गया साथ ही कुछ विद्यालायों में वर्ष 2023-24 का पिछले 5 माह से भुगतान नहीं हुआ है।30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले अतिथि शिक्षकों को एक मौका फिर से दिया जावे।पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा किये गये महापंचायत की घोषणा को ध्यान में रखते हुये जल्द से जल्द कार्यवाही करने की दया करें। जिससे हम अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित हो सके और हम किसी गलत कदम के शिकार न हो सकें।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।