सहायक परियोजना अधिकारी पर लगे रिश्वत माँगने व भुगतान नहीं करने के आरोप माँगी इच्छामृत्यू की अनुमति - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

सहायक परियोजना अधिकारी पर लगे रिश्वत माँगने व भुगतान नहीं करने के आरोप माँगी इच्छामृत्यू की अनुमति

 

गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज 24 रविवार 18  अगस्त

डिण्डौरी रामजीवन वर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी, जिला पंचायत डिण्डौरी द्वारी रिश्वत मांगने तथा भुगतान नहीं करने के आरोप ठेकेदार द्वारा लगाये गये है। ठेकेदार द्वारा कलेक्टर व मुख्य कार्यपालन अधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा गया है जिसकी प्रतिलिपि अधिवक्ता सम्यक् जैन को दी गई है। पत्र में ज़िक्र किया गया है की- मैं सोनू, बंजारा द्वारा आई.ए.पी. योजनांतर्गत सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण बगाड से रामगुड़ा अंतर्गत घाट एरिया चैनेज 334 से 755 पर 421मी, 1052 से 1162 पर 110 मी. एवं 1831 से 2250 पर 419 मी. कुल 950 मी. निर्माण कार्य स्वीकृति राशि 44.03 लाख का कार्य मेरे द्वारा किया गया है, जिस पर मुझे कुल स्वीकृत राशि में से शेष 17.62 लाख रूपये अप्राप्त है। उक्त कार्य मेरे द्वारा कराया गया है जिसका बकाया राशि मुझे अप्राप्त है।

मेरे द्वारा उक्त कार्य को संपादन करने हेतु बाजार से कर्ज लेकर उधार कर कार्य पूर्ण कराया गया है किन्तु 10 वर्ष बीतने के पश्चात भी मुझे मेरी बकाया राशि 17.62 लाख रूपये अप्राप्त है।

रामजीवन वर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी, जिला पंचायत डिण्डौरी द्वारा मुझसे बकाया राशि के भुगतान के लिये धमकी देकर रिश्वत मांगी गयी है ये कहा गया कि भुगतान कराना है तो पैसा देना पड़ेगा नहीं दोगे तो तुम्हारी फाइल ही सामने नहीं रखूंगा और फाइल के बिना भुगतान होगा नहीं और मुझसे कमीशन के रूप में 10,000 रूपये की राशि शहर में स्थित नर्मदाजी के पुल के उपर ले लिये एवं 40,000/- रूपये की और मांग कर रहे हैं। में वैसे ही कर्ज में हूं और कहां से लाकर दूं। मेरे द्वारा मेरे कार्य के भुगतान के संबंध में रामजीवन वर्मा साहब से बिनती भी की तो उन्होंने कहा कि कमीशन के बिना तो भुगतान नहीं करूंगा।पूर्व में भी इन पर फर्जी दस्तावेजों से नियुक्ति पाने के आरोप लग चुके है।

वही निवेदन किया है कि मेरा 17.62 लाख रूपये बकाया राशि का भुगतान करने का कष्ट करें एवं रामजीवन वर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी, जिला पंचायत डिण्डौरी के विरूद्ध कार्यवाही करने की कृपा करें तथा मेरी 10,000/- रूपये की राशि दिलाने की कृपा करें। यदि मेरा बकाया राशि का भुगतान नहीं होता है तो मुझे इच्छामृत्यू की अनुमति दी जाये।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।