शिक्षा को बढावा देने के उद्देश्य से आज विक्रमपुर संकुल केन्द्र के अंतर्गत पीएम श्री योजना के द्वारा निर्मित किया गया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विक्रमपुर लोकार्पण कार्यक्रम - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

शिक्षा को बढावा देने के उद्देश्य से आज विक्रमपुर संकुल केन्द्र के अंतर्गत पीएम श्री योजना के द्वारा निर्मित किया गया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विक्रमपुर लोकार्पण कार्यक्रम

आई विटनेस न्यूज़ 24 सोमवार 12 अगस्त 2024

       सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे के मुख्य आतिथ्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विक्रमपुर नवीन विद्यालय का लोकार्पण किया गया।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधराज बिलैया, भाजपा जिला महामंत्री जयसिंह मरावी, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र राजपूत, मीडिया प्रभारी सुधीर तिवारी ,सुशील राय, जनपद सदस्य श्रीमती कीर्ति गुप्ता,  रामकिशोर ठाकुर, श्रीमती शशि गुप्ता, श्रीमती निशा हरदहा सरपंच, श्रीमती सूरजवती सैयाम, राकेश शर्मा,  मुरली गोसाईं, बीईओ बीडी सोनी, आर मरावी, प्राचार्य  बीडी कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

    कार्यक्रम में विक्रमपुर संकुल के अंतर्गत आने वाले माध्यमिक शाला, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी के छात्र-छात्राओं के द्वारा 2023-24 में मेरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं को विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने बच्चों को प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं मेरिट में आने वाले बच्चों के माता पिता को भी साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथियों की स्वागत के लिए विद्यालय के छात्राओं के द्वारा लोकनृत्य कर स्वागत गीत गाया। बच्चों के द्वारा करमा ताल पर नृत्य भी किया गया और सरस्वती वंदना भी बच्चों के द्वारा सुनाया गया। कार्यक्रम के दौरान कुछ बच्चों के दौरान सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से विभिन्न गीतों पर लोकनृत्य प्रस्तुत किए। 

     शहपुरा विधायक  ओमप्रकाश धुर्वे ने अपने उदबोधन में कहा कि छात्रों का उज्जवल भविष्य की निर्माण के लिए यह भवन का निर्माण किया गया है। जिसमें प्रयोगशाला, पुस्तकालय, छात्रों के लिए कक्ष आदि की सुविधाएं दी जाएंगी। 

   सासंद कुलस्ते ने अपने उदबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश शासन शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के आगे बढाने हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत आज विक्रमपुर हायर सेकेण्डरी का लोकार्पण किया गया है। सांसद कुलस्ते ने सामाजिक कार्यों के लिए भूमि दान देने हेतु  हीरा सिंह धुर्वे एवं उनके परिवार का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए दान देना उनकी महानता को दर्शाता है।

      विक्रमपुर संकुल के अंतर्गत दादा हीरा सिंह धुर्वे के द्वारा अपनी निजी भू-स्वामी भूमि 14.17 एकड़ विद्यालय, अस्पताल, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल, बालक एवं बालिका छात्रावास भी निर्माण किए जा चुके हैं। एक शासकीय प्राथमिक शाला छर्रा टोला में तैयार किया गया है। इसी जमीन में लोक निर्माण विभाग(भवन) डिंडौरी ग्राम विक्रमपुर विकासखंड डिंडौरी में नवीन उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय भवन का निर्माण कार्य लागत राशि 562.39 लाख तैयार किया गया है। जिसका लोकार्पण मुख्य अतिथि सांसद  फग्गन सिंह कुलस्ते, अध्यक्षता शहपुरा विधायक  ओमप्रकाश धर्वु, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष  रूदेश परस्ते, श्रीमती ज्योति प्रकाश धुर्वे,  राकेश परस्ते,  आशा सिंह की गरिममयी उपस्थिति में संपन्न हुई।

  भूमि दानदाता  हीरा सिंह धुर्वे के परिवार के लोगों ने जमीन दान देने के उपलक्ष्य में सांसद श्री कुलस्ते के समक्ष परिवार के सदस्य  कल्याण सिंह, गंगा सिंह, धोकल सिंह, रंजीत सिंह आदि उपस्थित होकर विद्यालय का नाम हीरा सिंह धुर्वे का स्टेचू लगाकर एवं उनके नाम से विद्यालय, अस्पताल का नाम रखने का अनुरोध किया। जिस पर सांसद  कुलस्ते ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिए।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।