कलेक्टर मिश्रा ने नगर के जर्जर भवनों और तटीय बस्तियों का किया निरीक्षण जर्जर भवनों में निवासरत लोगों को सामुदायिक भवन और रैन बसेरा में शिफ्ट करने दिए निर्देश - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कलेक्टर मिश्रा ने नगर के जर्जर भवनों और तटीय बस्तियों का किया निरीक्षण जर्जर भवनों में निवासरत लोगों को सामुदायिक भवन और रैन बसेरा में शिफ्ट करने दिए निर्देश


आई विटनेस न्यूज 24 सोमवार 5 अगस्त 

        कलेक्टर विकास मिश्रा ने आज प्रातः नगर के जर्जर भवनों और तटीय बस्तियों का निरीक्षण किया। उन्होंने सूबखार, पुरानी डिंडौरी और कस्तूरबा कन्या शाला रोड किनारे स्थित जर्जर भवनों में निवासरत लोगों को उनके सुविधा अनुसार नगर में ही स्थित सामुदायिक भवन और रैन बसेरा पर शिफ्ट कराने हेतु नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में हो रही अधिक वर्षा के मद्देनजर नर्मदा नदी किनारे बसे तटीय बस्तियों का घर-घर जाकर स्थिति का जायजा लें और डूब क्षेत्र में आने वाले मकानों को त्वरित रूप से खाली कराएं। जर्जर भवनों में निवासरत लोगों के मकान खाली कराएं और उनके लिए उचित व्यवस्था करें। जिससे संभावित अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके।


       कलेक्टर मिश्रा ने नर्मदा जी के सभी घाटों में बैरिकेटिंग की व्यवस्था को बेहतर करने, घाटों में रस्सी बांधने, घाटों में तैनात किए गए कर्मचारी नागरिकों को पानी के नजदीक न जाने दें, इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान लोगों को नदी के किनारे नहीं जाने के संबंध में भी समझाइश दी।