कलेक्टर विकास मिश्रा ने आज प्रातः नगर के जर्जर भवनों और तटीय बस्तियों का निरीक्षण किया। उन्होंने सूबखार, पुरानी डिंडौरी और कस्तूरबा कन्या शाला रोड किनारे स्थित जर्जर भवनों में निवासरत लोगों को उनके सुविधा अनुसार नगर में ही स्थित सामुदायिक भवन और रैन बसेरा पर शिफ्ट कराने हेतु नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में हो रही अधिक वर्षा के मद्देनजर नर्मदा नदी किनारे बसे तटीय बस्तियों का घर-घर जाकर स्थिति का जायजा लें और डूब क्षेत्र में आने वाले मकानों को त्वरित रूप से खाली कराएं। जर्जर भवनों में निवासरत लोगों के मकान खाली कराएं और उनके लिए उचित व्यवस्था करें। जिससे संभावित अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके।
कलेक्टर मिश्रा ने नर्मदा जी के सभी घाटों में बैरिकेटिंग की व्यवस्था को बेहतर करने, घाटों में रस्सी बांधने, घाटों में तैनात किए गए कर्मचारी नागरिकों को पानी के नजदीक न जाने दें, इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान लोगों को नदी के किनारे नहीं जाने के संबंध में भी समझाइश दी।