वीरांगना रानी अवंती बाई शहीद स्मारक केअध्यक्ष ने दी , जिले के गरीबों की चिट्ठी भगवान महाकाल के नाम - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

वीरांगना रानी अवंती बाई शहीद स्मारक केअध्यक्ष ने दी , जिले के गरीबों की चिट्ठी भगवान महाकाल के नाम

 

राजेस ठाकुर आई विटनेस न्यूज 24 रविवार 18  अगस्त

डिंडोरी । 1857 की क्रांतिकारी अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई की शहीद स्थली के नाम से प्रसिद्ध बालपुर में वीरांगना की जन्म जयंती 16 अगस्त के साथ 20 मार्च को शहीद दिवस को मेले का आयोजन किया जाता है,  वीरांगना की समाधि स्थल बालपुर में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीरांगना को श्रद्धा सुमन अर्पित करने आते रहे हैं साथ सूबे के मुखिया डॉ मोहन यादव भी 20 मार्च को शहीद स्थल पहुंच वीरांगना को श्रद्धा सुमन अर्पित कर चुके हैं, जिले के दौरे पर आए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा जिले में स्थापित भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की मूर्ति का अनावरण किया, एवं जिले में आयोजित लाडली बहनों के लिए रक्षाबंधन एवं श्रावण मास उत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए,जहां पर कुंवर होशियार सिंह ठाकुर अध्यक्ष वीरांगना रानी अवंती बाई शहीद स्थल शाहपुर ( बालपुर ) संरक्षण समिति के द्वारा सूबे के मुखिया का गर्म जोशी के साथ फूल माला पहना कर स्वागत किया गया एवम डिंडोरी जिले के गरीबों की चिट्ठी भगवान महाकाल के नाम मांग पत्र सौंप कर जिले के लिए यह मांग रखी है


1==वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी शहीद स्थल को पर्यटन स्थल बनाया जाए

2 == शहीद स्थल में महिला पोलेटेकनिक महाविद्यालय की स्थापना

3 == गरीबों के लिए जिले में तेंदूपत्ता उद्योग की स्थापना कराया जाए जिससे मजदूरों का पलायन न हो एवं पर्यावरण की सुरक्षा भी होगी

4 == जिला आदिवासी बैगा जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है रानी नाम से मेडिकल कॉलेज खोला जाए

5 == डिंडोरी प्रवास के दौरान महामहिम उपराष्ट्रपति महोदय जी एवं महामहिम राज्यपाल महोदय जी के द्वारा डिंडोरी जिले को राष्ट्रीय पटल में अग्रणी दिखाने की मंशा जाहिर की गई थी,

     लोधी समाज के वंशज कुंवर होशियार सिंह ठाकुर के द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव से जिले के चहुमुखी विकास के लिए निवेदन किया एवं डिंडोरी जिले के शहपुरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 103 से विधायक ओमप्रकाश धुर्वे को मध्य प्रदेश कैबिनेट में जगह देने की मांग की गई,जिससे डिंडोरी जिले का तेजी से विकास हो सके!

इनका कहना है

             मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया मोहन यादव जी को मैंने आज प्रार्थना पत्र सौंपा है, जिससे जिले का चहुमुखी विकास हो सके!

कुंवर होशियार सिंह ठाकुर रानी अवंति बाई के वंशज

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।