आई विटनेस न्यूज 24 रविवार 25 अगस्त
आज दिनांक 25/08/24 को ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा माननीय प्रधानमंत्री मंत्री के आतिथ्य में महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदी सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के समस्त सात विकासखंड में 28 संकुल स्तरीय संगठनो के मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम का आयोजित हुये एवं जिले की लखपति दीदीयों द्वारा वर्चुअल वेब लिंक एवं यू ट्यूब लिंक के माध्यम से कार्यक्रम देखा। जिला स्तरीय कार्यक्रम उन्नति सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र डिंडोरी में आयोजित किया गया, जिसमें दीदियों ने अत्यधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।कार्यक्रम में जिला प्रबंधक(लघु उद्यमिता विकास) श्री भगत सिंह आर्मी एवं सीएलएफ नोडल श्री रामकुमार परस्ते ने भी प्रतिभाग कर जहां लखपति दीदीयों को सम्मानित वही अतिथियों ने महिलाओं को लखपति दीदी बनने के लिये विभिन्न प्रकार के आजीविका गतिविधियों के लियें बैंक से की जाने वाली आर्थिक सहायता वाली योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
वहीं विकासखंड मेहंदवानी के तीन संकुल स्तरीय संगठनों की कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक श्री जे.एस.पट्टा द्वारा शामिल होकर गरीबी से निजात पाने के पूरे परिवार मिलकर कम से कम तीन आजीविका गतिविधि संचालित करने की प्रेरणा दिए। कार्यक्रम में लखपति दीदी श्रीमती ऋतु झरिया, मौशम प्रजापति दीदी , बजरी दीदी , लक्ष्मी परस्ते एवं रुक्मणि दीदी के द्वारा अपने लखपति होने की यात्रा व इस दौरान उनके जो अनुभव किया उन परिस्थितियों को साझा किया। कार्यक्रम के दौरान जिला परियोजना प्रबंधक के द्वारा भी सभी महिलाओं को अपने सहित अन्य सभी दीदी को जीवन में और उन्नति करते हुये अन्य सभी दीदीयां जो लखपति दीदी बनने की दिशा में आगे आ रहीं है, उन्हे शुभकामनाएँ देते हुये सबका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान जिले में 254 स्व सहायता समुहों को पांच करोड़ उन्नीस लाख रू. का क्रेडिट लिंकेज अंतर्गत बैंक ऋण एवं 51 स्व सहायता समुहों को 10 लाख 20 हजार रूपये की चक्रीय निधि राशि का वितरण किया गया