राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 4 अगस्त,आदिवासी बहुल जिला डिंडोरी के विकासखंड डिंडोरी में हो रही है, अजब डिंडोरी की गजब कहानी यहां पर शासकीय लोक सेवक जिनको मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा महीने में 50 से ₹60 तनख्वाह दिया जा रहा है,बावजूद इन लोक सेवकों के द्वारा मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा गरीबों को दिए जाने वाले अनाज पर सेंधमारी लगा रहे हैं! हम बात कर रहे हैं,ग्राम पंचायत धनुवासागर निवासी शिक्षिका भारती परस्ते जो कि शासकीय प्राथमिक शाला सारसताल में पदस्थ हैं, एवं उनके पति शिक्षक संजू परस्ते जो की दुनिया बघाड़ में पदस्थ है, इन दोनों शिक्षक दंपतियों के द्वारा शासन के द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही निशुल्क प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है! यहां पर यक्ष प्रश्न यह है कि आखिर किसकी लापरवाही के चलते इन लोक सेवकों के द्वारा गरीबों के हक पर डांका डाला जा रहा है, क्या जिले का खाद्यान्न विभाग गरीबी रेखा एवं अमीरी रेखा के बीच के अंतर को नहीं समझ पा रहा है, क्या यूं ही जिले का सहकारिता विभाग हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहेगा और सरकार को लाखों करोड़ों का चूना लगाते रहेंगे! गौरतलब है कि अगर जिला प्रशासन इस मुद्दे की सूक्ष्मता से जांच करवाएं तो अकेले डिंडोरी जनपद में सैकड़ो शासकीय कर्मचारी/लोक सेवक ऐसे मिलेंगे जो इस योजना का लाभ धड़ल्ले से ले रहे हैं, और शासन प्रशासन को लाखों करोड़ों का चूना लगा रहे हैं!
शासकीय शिक्षक इस योजना का लाभ नहीं ले सकते, अगर ले रहे हैं तो जिला पंचायत से हम इसकी जांच कराएंगे और कार्यवाही करवाएंगे!
रतिराम सिंदराम जिला शिक्षा अधिकारी डिंडोरी