शुक्रवार 9 अगस्त 2024
विगत दिवस भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने जबलपुर महापौर जगत बहादुर अन्नू सिंह से मुलाकात कर नगर डिंडोरी में मां नर्मदा के तट पर मिलने वाले गंदे नालों के पानी को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर मां नर्मदा में जाने से रोकने के लिए प्लान बनवाने पर चर्चा की ।वीरेंद्र शुक्ला ने जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह से जबलपुर निवास में पहुंचकर हार्दिक बधाइयां दी, उन्होंने जो वादा चुनाव पूर्व जबलपुर की जनता व मां नर्मदा भक्तों से किया था, उन्होंने जो संकल्प लिया था उस संकल्प को उन्होंने पूरा किया है, मां नर्मदा में मिलने वाले गंदे नालों के पानी को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से साफ कर पीने योग्य बनाकर उन्होंने जल को ग्रहण किया है, उसके लिए डिंडोरी जिले की ओर से महापौर को बधाई दी। वीरेंद्र शुक्ला ने जगत बहादुर सिंह से मुलाकात के दौरान कहा कि डिंडोरी नगर में गंदे नाले सीधे मां नर्मदा में समाहित हो रहे हैं, मां नर्मदा का जल दूषित हो रहा है, भक्तों को आचमन करने में असुविधा हो रही है, डिंडोरी में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगवा दिए जाएगा तो निश्चित मां नर्मदा में मिलने वाली गंदगी को रोका जा सकता है। साथी वीरेंद्र शुक्ला ने जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह से कहा कि उनके नगर में कचरो के निष्पादन के लिए एमआरएस मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी मशीने सूखे कचरे के लिए, एवं गीले कचरे के लिए कंपोस्ट पिट निर्माण करने के लिए सहयोग करने का निवेदन किया है।