पी.एम.जनमन योजना के द्वितीय चरण में आई.ई.सी. कैम्प जिले के सभी विकास खण्ड
अन्तर्गत माननीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में उत्साह के साथ चरण बद्ध रूप से
चल रहा है ।
कलेक्टर हर्ष सिंह द्वारा पी.एम. जनमन के द्वितीय चरण में जिले की सभी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, कि जिले मे कोई भी पी.वी.टी.जी. बसाहट एवं बसाहट में रहने वाले व्यक्तियों का किसी भी हालत में किसी भी गांव एवं व्यक्ति का नाम नहीं छूटना चाहिए , यानि शत प्रतिशत बसाहट का सर्वे कर सभी पी.वी.टी.जी. हितग्राहियों को योजना बद्ध तरीके से लाभांवित कराना ही है ।
कलेक्टर हर्ष सिंह द्वारा पी.एम. जनमन के द्वितीय चरण की प्रतिदिन शतत
समीक्षा की जा रही है, साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित
किया गया है कि सभी संबंधित शासकीय योजनाओं से शत प्रतिशत हितग्राहियों को लाभांवित
किया जाना है जिले की सभी जनपद पंचायत अन्तर्गत पी.वी.टी.जी. बसाहट में उत्साह
के साथ खेल, रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रमों
के साथ चौपाल लगाकर बैगानी भाषा में बैगा भाई परिवार को शासन की योजनाओं से जो
लाभांवित किया गया है अथवा जो लाभांवित किया जाना है स्थानीय बैगा भाषा में चौपाल
लगाकर संबंधित क्षेत्र की जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भव्यता के साथ समारोह
पूर्वक ढोल ढमाके साथ क्रमबद्ध तरीके से बसाहटों में बैठके की जा रही है । सभी
बैगा परिवार के चेहरे में खुशी का माहौल है ।
पी.एम. आवास को लेकर खुशी का माहौल है साथ ही सभी विकास खण्डों में आई. ई.सी.
कैम्प आयोजन में पी.एम. किसान सम्मान निधि , पी.एम. सुरक्षा बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना, पी.एम. ज्योति योजना, आधार कार्ड, पी.एम. गरीब कल्याण अन्न योजना, पी.एम. विश्वकर्मा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पी.एम. मातृ वंदना योजना, स्वास्थ्य
विभाग अन्तर्गत आयुष मान कार्ड, सिकिल सेल, पी.एम. राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम, पी.एम. सुरक्षित मातृत्व अभियान, राष्ट्रीय क्षय रोग
अनुमोलन, छात्रवृत्ति,
छात्रावास व्यवस्था, प्राथमिक / मिडिल विद्यालयों के भवनों के निर्माण, सुधार हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को शत प्रतिशत उक्त बसाहटों को लाभांवित
करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
जिले के सभी बैगा बसाहटों में शासन की सभी योजनाओ की जानकारी पी.वी.टी. जी.
परिवारों को दिये जाने हेतु कलेक्टर हर्ष सिंह द्वारा जिले की सभी अधिकारियों
कर्मचारियो ड्यूटी लगाई जाकर निर्देशित किया गया है कि 23 अगस्त से 10 सितम्बर तक शासन की उक्त योजना से शत
प्रतिशत लाभांवित कराना ही है । आई.ई.सी. कैम्प आयोजनों का प्रतिदिन पोर्टल पर
विवरण दर्ज किया जाना है सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी को निर्देशित किया गया
है उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की
लापरवाही न की जावे ।