डिंडौरी कलेक्टर हर्ष
सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक ली। उक्त बैठक में अपर
कलेक्टर सरोधन सिंह, सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह, एसडीएम शहपुरा अनुराग सिंह,
संयुक्त कलेक्टर सुश्री
भारती मेरावी, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन सहित अन्य
अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर हर्ष
सिंह ने राजस्व महाअभियान, प्रधानमंत्री जनमन योजना की विस्तृत समीक्षा
की। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी समय-सीमा, जनसुनवाई एवं सीएम
हेल्पलाइन के लंबित मामलों पर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें
एवं सभी अधिकारी समय-सीमा बैठक और जनसुनवाई में प्राथमिकता के साथ उपस्थित रहें।
राजस्व महाअभियान के तहत जिले में शत
प्रतिशत नक्शा तरमीम, बटवारा, सीमांकन सहित अन्य लंबित
राजस्व प्रकरणों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि
पीएम जनमन के तहत पीवीटीजी ग्रामों में 10 सितंबर तक आयोजित होने
वाले आईईसी कैंपों में शासन की योजनाओं से प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को
लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सीईओ जनपद पंचायत बजाग एवं करंजिया को
पीएम जनमन आवास के कार्यों में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के
निर्देश दिए।
जर्जर भवनों के लिए दिए निर्देश
कलेक्टर हर्ष
सिंह ने एसडीएम एवं सीएमओ नगर परिषद को निर्देश दिए कि सम्पूर्ण नगर पंचायत
क्षेत्र में निरीक्षण करें और जर्जर मकानों में निवासरत लोगों को उनके सुविधा
अनुसार उचित स्थान शिफ्ट करें। इसी प्रकार से समस्त सीईओ जनपद भी अधीनस्थ जनपद
क्षेत्रों में जर्जर शासकीय एवं अशासकीय भवनों का मुआयना कर उचित कार्यवाही करें।
सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी को जिले की सभी विद्यालय
एवं छात्रावास भवनों का निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार जर्जर भवनों को दुरूस्त कराएं
तथा ऐसे भवनों से विद्यार्थियों को अन्य भवनों में शिफ्ट करें। कलेक्टर श्री हर्ष
सिंह ने जिले में जर्जर भवनों में छात्रावास एवं कक्षाएं संचालित न हो इस हेतु एक
सप्ताह में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।
विभागीय कार्यों की समीक्षा
कलेक्टर हर्ष
सिंह ने बैठक में पीएम स्वनिधी एवं खाद्यान्न वितरण की समीक्षा की। उन्होंने
खाद्यान्न पात्रता पर्ची की स्थिति की साप्ताहिक निगरानी करने को कहा है।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने आधार अपडेशन रिपोर्ट की
समीक्षा करते हुए नए एवं अपडेट आधार मामलों पर जानकारी ली। उन्होंने लंबित कार्यों
को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत खाद्यान्न
आपूर्ति, खाद्य परिवहन की समीक्षा की। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने
जुलाई और अगस्त की एमडीएम कार्यों की जानकारी ली और अलॉटमेंट कार्यों को त्वरित
सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
जिले में चल रहे रोजगार गतिविधियों के
तहत कलेक्टर श्री सिंह ने भगवान बिरसामुंडा स्वरोजगार योजना, टंटया मामा आर्थिक कल्याण योजना सहित आदि योजनाओं में स्वीकृत मामले और
प्रचलित कार्यों के लिए निर्देशित करते हुए नवंबर तक लक्ष्य पूरा करने के लिए कहा।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने समस्त विभागों के कार्यों
की समीक्षा की। जिनमें पेंशन, छात्रवृति, वन अधिकार पट्टे, पुस्तकों का वितरण, मूंग फसल आदि मामले शामिल रहे।
स्वास्थ्य कार्यों की समीक्षा
कलेक्टर हर्ष
सिंह ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए ओपीडी, आईपीडी, भर्ती रोगी, डायरिया, ओआरएस वितरण, 108 एम्बुलेंस, संक्रामक रोग आदि की
समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
उन्होंने अस्पताल में चल रहे अधोसरंचना के कार्यों की जानकारी ली, और अधोसंरचना कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए निर्देशित किया।
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा
कलेक्टर हर्ष सिंह ने लंबित सीएम हेल्पलाइन मामलों की विभागवार समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि डी श्रेणी में आने वाले विभागों को नोटिस जारी किए जाएंगे और
कार्य नहीं करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को सीएम
हेल्पलाइन के मामले में प्राथमिकता से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने
कहा कि कोई भी विभाग किसी भी शिकायतों को नॉन अटेंडेंट श्रेणी में न रखें सभी पर
त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम की समीक्षा
कलेक्टर हर्ष सिंह ने जिले के आकांक्षी ब्लॉक बजाग, करंजिया और मेंहदवानी में चल रहे सम्पूर्णता अभियान की जानकारी ली। जिसके तहत
स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि और एनआरएलएम विभागों के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। और
लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए निर्देशित किया।
पीएचई के कार्यों की समीक्षा
कलेक्टर हर्ष सिंह ने पीएचई विभाग
द्वारा संचालित, निर्माणाधीन, हस्तांतरण के लिए पूर्ण
हो चुकी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने क्लोरीनेशन, हैण्डपंप मेन्टेनेंस, ग्राम पंचायतों में जल परीक्षण, नल जल योजना और शुद्ध पेयजल आपूर्ति के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने लंबित कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के आवश्यक निर्देश दिए।