डिंडोरी ---आदिवासी बहुल जिला डिंडोरी में दूर बसे अंचलों में शिक्षा का इस्तर
दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है, कारण स्पष्ट है विभाग के आला अधिकारियों के
द्वारा समय-समय पर संस्थाओं की मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है! जिसका जीता जागता
उदाहरण है विकासखंड डिंडोरी के संकुल केंद्र अझवार के अंतर्गत पड़ने वाली शासकीय
प्राथमिक शाला सारसताल जहां पदस्थ
शिक्षिका भारती परस्ते स्कूल टाइम पर बच्चों को पढ़ाना छोड़,अपनी कुर्सी पर बैठकर नींद में चकनाचूर है! गौरतलब है कि अगर समय-समय पर विभाग
के अधिकारियों के द्वारा विद्यालय का निरीक्षण होता रहे, तो शायद ही इस प्रकार की लापरवाही शिक्षक/शिक्षिका अपने विद्यालयों में ना
करते! उन्हें पता है की विद्यालय में कोई अधिकारी आता जाता नही इसलिए
शिक्षक/शिक्षिका अपनी मनमानी करते रहते हैं! इन जैसे लापरवाह कर्मचारियों की वजह
से ही सरकार निजीकरण को प्रोत्साहन देने में मजबूर होती है! जिसका बाद में इन्हीं
कर्मचारियों के द्वारा विरोध किया जाता है! देखने में यह भी आया कि इस स्कूल के
टाइम टेबल बोर्ड पर स्कूल लगने का समय 10:30 एवं स्कूल से
छुट्टी होने का समय 4:30 लिखा हुआ है लेकिन शिक्षिका के द्वारा इसका भी
पालन नहीं किया जाता और जैसे ही घड़ी में 4 बजते हैं, बच्चों की पूरी छुट्टी कर दी जाती है, जबकि पूरी छुट्टी करने का
समय साइन बोर्ड पर 4:30 लिखा हुआ है,संकुल केंद्र में बाकायदा
इन स्कूलों की निगरानी करने के लिए जन शिक्षकों की व्यवस्था की गई है, किंतु इन जन शिक्षकों के द्वारा कभी भी स्कूलों की मॉनिटरिंग नहीं की जाती है,जिसका खामियाजा यह है कि शिक्षक/ शिक्षिका मनमानी तरीके से स्कूलों का संचालन
कर रहे हैं!
गरीबी रेखा से जुडी योजनाओं का ले रहे लाभ
सूत्रों के अनुसार उक्त शिक्षिका और उनके पति जो स्वयं शिक्षक हैं गरीबी रेखा से जुडी योजनाओं का
लाभ ले रहे हैं शासकीय सेवा में होते हुए गरीबी रेखा सूची उनका नाम है शासन की
योजनाओ का गलत तरीके से लाभ ले रहे हैं
निश्चित तौर पर जिले में ऐसे हजारों मामले मिल जायेंगे जहां अपात्र लोग गरीबी रेखा
का लाभ ले रहे हैं गरीबी रेखा सर्वे सूची का संशोधन जिले में लंबे समय से नहीं हुआ
है जिला मुख्यालय में भी अपात्र लोग गरीबी रेखा का लाभ ले रहे हैं जो जांच का विषय
है................?
इनका कहना है
कक्षा 1 से 8 तक डीपीसी मिश्रा जी देखते हैं इस पर वही कार्यवाही कर सकते हैं
मैं कक्षा 9 से 12 देखता हूं।
रतिराम सिंद्राम जिला शिक्षा अधिकारी डिंडोरी
मुझे इस सम्बन्ध में जानकारी नहीं है लेकिन आप जो बता रहे हैं संबंधित मामला
ट्राइबल का है इसलिए मामला एसी साहब के संज्ञान में लाना होगा इस पर एसी साहब कार्यवाही करेंगे या उनके आदेश
पर मैं जांच करवा सकता हूं जिस पर नियमानुसार कार्यवाही होगी।
राघवेन्द्र मिश्रा जिला
परियोजना समन्वयक
आपके माध्यम से मुझे जानकारी प्राप्त हुई है, मैं इसकी जांच करवाऊंगा और दोषी होने पर शिक्षिका के खिलाफ कार्यवाही करूंगा!
संतोष शुक्ला सहायक आयुक्त जनजाति विभाग
डिंडोरी