राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज24, सोमवार 5 अगस्त,शहपुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम मानिकपुर,बाकी,करौंदी,बारगांव, रायपुरा,भाम्हा मैं शिव मंदिर से सोमवार को सुबह कांवड़ियों की द्वारा कनई संगम मालपुर के लिए रवाना हुई जिसमें बड़ी संख्या में कावड़ यात्री शामिल हुए मां नर्मदा कावड़ यात्रा सोमवार को भव्यता के साथ निकली गई जिसमें बड़ी संख्या में कावड़ यात्री सुबह मां नर्मदा की पूजन अर्चन कर कावड़ में जल लेकर 42 किलोमीटर लंबी कावड़ यात्रा के साथ बम बम भोले के जयकारों के साथ निकल पड़े। विगत वर्षों से मां नर्मदा कनई संगम मालपुर से आयोजित की जा रही इस ऐतिहासिक कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में कावड़ यात्री शामिल हुए। सावन के इस पवित्र माह में भक्त शिव भक्ति में राम गए हैं। कावड़ यात्रा हर साल सावन के सोमवार को निकल जाती है। इस यात्रा में नन्हे मुन्ने बच्चे बुजुर्ग महिलाएं और युवाओं की बड़ी संख्या में शामिल होते हैं इस बार भी भव्य कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ देखने को मिली रास्ते में नंगे पैर चलकर भी चेहरों पर मुस्कान और मुख पर बम बम भोले के जयकारे और हाथों में रखे डमरू लगातार बम भोले बम भोले की भक्ति में कावड़िया लीन हैं सावन का मौसम भी आती सुहावना है जिस पर रिमझिम बारिश में रास्ते भर बम बम भोले का नारा लगाते है भगवान भोलेनाथ का मां नर्मदा का पवित्र जल से अभिषेक कर यात्रा का समापन होगा। कावड़ यात्रा को लेकर शहपुरा पुलिस बल जगह-जगह मौजूद रहे।