विश्व स्तनपान सप्ताह अंतर्गत जिले की आंगनवाड़ी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। जिसके तहत आज परियोजना डिंडौरी की आंगनवाड़ी केंद्र में स्तनपान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें धात्री महिलाओं एवं बच्चों को अमृत स्तनपान की जानकारी दी गई। बताया कि खाने का तात्पर्य है कि जन्म के 1 घंटे के भीतर बच्चों को स्तनपान कराना आवश्यक है साथ ही जन्म से 6 माह तक केवल और केवल मां का दूध ही आवश्यक है। इसके अलावा पानी भी देना बच्चों के हित में नहीं होता 6 माह पश्चात लगातार 2 वर्ष तक मां का दूध एवं ऊपरी आहार बच्चों के विकास के लिए आवश्यक होता है। इसकी जानकारी महिला बाल विकास के आंगनबाड़ी केद्रों में महिला बाल विकास के पर्यवेक्षक एवं संबंधित एएनएम के द्वारा दी गई। विश्व स्तनपान सप्ताह का कार्यक्रम लगातार जारी है जिससे महिलाएं स्तनपान करने हेतु जागरूक हो रही हैं।