देश के पूर्व प्रधानमंत्री एव भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई की 16अगस्त को छटवी पुण्यतिथि है। श्री अटल बिहारी बाजपेई का निधन 16 अगस्त 2018 को 83 वर्ष की आयु में हो गया था। पूर्व प्रधानमंत्री जी की छठवीं पुण्यतिथि के
अवसर पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक
विद्यालय डिंडोरी के सामने स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई कुशल वक्ता और अनमोल
प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने अपना सारा जीवन देश की सेवा के लिए समर्पित कर दिया
था। इस अवसर पर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा बागरी, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, म.प्र. पर्यटन निगम के पूर्व अध्यक्ष विनोद गोटिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते, नगर पंचायत डिंडोरी अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, नरेन्द्र राजपूत, अवधराज बिलैया, पंकज तेकाम, महेश धूमकेती, परसराम नागेश, ज्ञानदीप त्रिपाठी, अनुराग गुप्ता,कमिश्नर अभय वर्मा, आईजी संजय सिंह, कलेक्टर हर्ष सिंह
पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह सहित जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री डॉ- मोहन यादव ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महान स्वतंत्रता
संग्राम सेनानी वीरांगना रानी अवंती बाई की जयंती के अवसर पर बस स्टैंड डिंडोरी
में स्थित रानी अवंती बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने वीरांगना रानी
अवंती बाई की वीरगाथाओं को आत्मसात कर आने वाली पीढ़ी को अवगत कराने को कहा, जिससे आने वाली पीढ़ी उनकी वीरगाथाओं को याद रख सके। इस अवसर पर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती
प्रतिभा बागरी, सांसद फग्गन सिंह
कुलस्ते, म.प्र. पर्यटन निगम के
पूर्व अध्यक्ष विनोद गोटिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते, नगर पंचायत डिंडोरी अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस कमिश्नर अभय वर्मा, आईजी संजय सिंह, कलेक्टर हर्ष सिंह
पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह सहित जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।