आशीष जोशी
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 12 अगस्त,सावन का महिना चल रहा है इसे भगवन शिव का महिना कहा जाता है और सोमवार भगवान शिव का प्रिय दिन माना जाता है , सावन के महीने में कावड़ यात्रा का खास महत्व होता है दूर दराज से बाबा के भक्त कावड़ उठा कर शिव मंदिर जाते है ,और वहीं शिव भक्त अपने बाबा की अलग अलग तरीके से भक्ति करते नजर आते है, ऐसे ही एक युवक ने बाबा के दर्शन के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. उसने अपने पैर में स्केटिंग शूज पहन रखे हैं और स्केटिंग शूज के माध्यम से वह अमरकंटक से मां नर्मदा का पावन जल लेकर स्केटिंग करते हुए सोमवार को भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक करेगा । दरअसल शहपुरा नगर का युवा स्केटिंग के माध्यम से कावड़ यात्रा कर रहा है तेज रफ्तार के साथ स्केटिंग करते हुए मां नर्मदा का जल लेकर लगातार अमरकंटक से शहपुरा की ओर जा रहा है गौरतलब है कि युवक लगातार अमरकंटक से स्केटिंग के माध्यम से कावड़ यात्रा कर रहा है ।