जल स्रोतों में नहीं कराया जा रहा क्लोरीनेशन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जल स्रोतों में नहीं कराया जा रहा क्लोरीनेशन


 राजेश ठाकुर की रिपोर्ट,

आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 1 अगस्त,जिला डिंडोरी से महज 30किमी दूर बसे आदिवासी अंचल अझवार क्षेत्र में इस समय सर्दी खांसी बुखार और उल्टी दस्त से पीडित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। गांवों के लगभग पचास प्रतिशत घरों में कोई ना कोई बीमार है।


जिसका संभवतः कारण दूषित पानी हो सकता है। बरसात का पानी जल स्रोतों में मिल रहा है। और उसी का उपयोग ग्रामीण पीने के लिए कर रहे हैं। जिससे सर्दी खांसी, बुखार, उल्टी दस्त और भी कई प्रकार की बीमारियों से ग्रामीण जूझ रहे हैं। पर संबंधित विभागों को इससे कोई लेना देना नहीं है।हालांकि इस संबंध में पहले भी पी, एच, ई, विभाग से संपर्क किया गया था। पर संबंधित विभाग आज कल का हवाला देकर टाल मटोल कर रहा है। और आज तक ग्रामीण क्षेत्रों में क्लोरीनेशन का कार्य नहीं कराया गया। जिसका खामियाजा गरीब आम जन को भुगतना पड रहा है।उच्चाधिकारीयों जन प्रतिनिधियों से विशेष आग्रह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में क्लोरीनेशन का कार्य आवश्यक रूप से करवाया जाए। ताकि ग्रामीण जनों को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध हो सके!

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।