आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 14 अगस्त,
आजादी के महत्व को समझने के लिए जन शिक्षण संस्थान के प्रशिक्षण कार्यक्रम को विभिन्न क्षेत्रों के ट्रेनर अपने लाभार्थी के साथ 9 से 15 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकालने का कार्य भारत सरकार द्वारा लिए गए आदेश के अनुपालन में किया गया इसके तहत जन शिक्षण संस्थान के प्रशिक्षकों द्वारा संचालित गांव-गांव में केंद्र के लाभार्थियों के साथ लोग तिरंगा हाथ में लेकर निकल रहे हैं लोगो को आजादी के महत्व को याद दिलाने के साथ देश के जिन वीर सपूतों ने अपनी कुर्बानी दी है उन्हें याद कर रहे हैं लोग आजादी के महत्व को समझें इसलिए तिरंगा यात्रा अत्यंत महत्वपूर्ण है संस्थान के प्रशिक्षण केंद्र बिजोरा, विदयपुर ,विक्रमपुर शहपुरा,जर गुड़ा मेहदवानी ,करंजिया विकासखंड के अनेक प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रशिक्षकों द्वारा झंडा यात्रा रैली के रूप में निकाली गई जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
ध्वजारोहण कार्यक्रम सभी प्रशिक्षक केदो पर प्रातः रैली निकालने के बाद किया जाएगा इस कार्यक्रम के आयोजन में प्रशिक्षिका सुश्री सुनीता बांधव , सत्यवती,गौरी नंदा, पुष्पलता श्रीमती शोभना,अंजनी गौतम भूमिका यादव, नीता नामदेव आरती वर्मन ,निशा, महेश पाटिल,चंदर सिंह तथा स्टाफ के अधिकारियों कर्मचारियों का सक्रिय सहयोग रहा।