शराब माफिया छोटा ठाकुर के खिलाफ कोतवाली पुलिस की कार्यवाही, 82235/- रूपये की शराब एवं स्‍कूटी जप्त,आरोपी न्यायालय में पेश - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

शराब माफिया छोटा ठाकुर के खिलाफ कोतवाली पुलिस की कार्यवाही, 82235/- रूपये की शराब एवं स्‍कूटी जप्त,आरोपी न्यायालय में पेश

 

गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज 24,शुक्रवार   9  अगस्त

डिन्डोरी रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि टाइगर ढाबा का संचालक छोटा ठाकुर बहुत अधिक मात्रा में शराब विक्रय हेतु रखा हुआ है, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कोतवाली अुनराग जामदार द्वारा तत्काल टीम का गठन किया जाकर रेड कार्रवाई हेतु रवाना किया गया , मुखबिर के बताएं स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही करते हुए ढाबा के अंदर छोटा ठाकुर एवं उसका साथी व्यक्ति मिला ढाबे की तलाशी की गई जो अलग-अलग जगह में दो  प्लास्टिक के थैले रखे दिखाई दिये जिन्‍हें चैक करने पर अवैध शराब पाई गई, कैश काउंटर के पीछे पलंग की आड में चादर से कुछ ढका हुआ दिखायी दिया, चादर को हटाकर देखने पर चादर के नीचे खाकी रंग के कार्टून रखे दिखायी दिये, जिन्हें समक्ष गवाहान खोलकर देखने पर उसमें अवैध अंग्रेजी शराब रखी हुयी थी, कार्यवाही के दौरान ढाबे में रखी स्‍कूटी को भी चेक किया गया जिसकी डिक्‍की में भी अंग्रेजी शराब पाई गई, इस प्रकार कुल अवैध जप्ति शराब 95.580 लीटर, कीमत 82235/- रूपये एवं स्‍कूटी की कीमत लगभग 30000/- है । आरोपीयों के विरूध थाना कोतवाली में अपराध क्रंमाक 666/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्‍ट का पंजीबध कर विवेचना में लिया गया है एवं आरोपीयों को गिरफतार कर माननीय न्‍यायालय पेश किया गया, माननीय न्‍यायालय से जेल वारंट जारी होने पर जिला जेल डिण्‍डौरी दाखिल किया गया ।विशेष भूमिका :  थाना प्रभारी उनि. अनुराग जामदार सउनि. घसीटा लाल रजक सउनि. प्रदीप मिश्रा, प्र.आर. सत्यनारायण पटेल आर. 211 सतेंद्र डहेरिया, आर.318 देवेंद्र पटले, आर.332 श्याम तिवारी, आर.350 नीलेश साहू एवं आर. 330 हेमंत की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।