मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 8 अगस्त 2024 से टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय शालाओं में टी.डी. टीकाकरण के लिये शालेय टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। टिटनेस एवं अडल्ट डिप्थीरिया से बचाव के लिये इस कार्यक्रम में 10 और 16 वर्ष के बच्चों को टी.डी. का टीका लगाया जाएगा। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये शासन स्तर से गुरूवार का दिन निर्धारित किया गया है। इस कार्यक्रम में जिले के शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत 10 एवं 16 वर्ष के सभी विद्यार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा।
अभियान की तैयारियों एवं सफल क्रियान्वयन के संबंध में कलेक्टर की अध्यक्षता में डी.टी.एफ. बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर द्वारा शालेय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग को शिक्षा विभाग के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। डॉ रमेश मरावी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डिण्डौरी ने जानकारी दी है कि टी.डी. का टीका दो बीमारियों टिटनेस एवं डिप्थीरिया से बच्चों की रक्षा करेगा। इस टी.डी. के सुरक्षित टीकाकरण से बच्चों को इन जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सकता है।
डॉ राजकुमार डोंगरे जिला टीकाकरण अधिकारी डिण्डौरी ने जानकारी दी है कि जिले में उक्त कार्यक्रम के आयोजन बावद तैयारियों कर ली गई हैं। अगस्त माह में 8, 22 एवं 29 तारीख में यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित शासकीय विद्यालयों में आयोजित किया जाना है।