नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं क्रिकेटर रविराज बिलैया ने नांदेड़ के आल इंडिया महाराष्ट्र सीजन 4 फैशन शो में बतौर अतिथि की शिरकत - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं क्रिकेटर रविराज बिलैया ने नांदेड़ के आल इंडिया महाराष्ट्र सीजन 4 फैशन शो में बतौर अतिथि की शिरकत

 

गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज 24 शुक्रवार 2 अगस्त

डिंडोरी- नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं क्रिकेटर रविराज बिलैया ने नांदेड़ के आल इंडिया महाराष्ट्र सीजन - 4 फैशन शो में बतौर अतिथि शिरकत की। बता दें की महाराष्ट्र में विगत चार वर्षों से ओम सोशियो कल्चरल मल्टीपर्पज बहुद्देशीय शिक्षण संस्थान महागांव के द्वारा मिस्टर एंड मिसेज महाराष्ट्र के भव्यतम शो का आयोजन किया जाता है। आयोजनकर्ता विशाल डहाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविराज बिलैया को एक प्रोड्यूसर और गीतकार के तौर पर कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। और यह सारा कार्यक्रम नांदेड़ के पी व्ही आर मॉल में आयोजित किया गया। इस दरमियान मंच पर मौजूद अतिथियों की विशेष फरमाइश पर रविराज ने " इंसा चाहे तो जमीं को जन्नत बना दे,अपने हुनर से वो एक नई कुदरत बसा दे" और "अभी तो हौसलों की उड़ान बाकी है ,उड़ने को ये आसमा.. पंखों फैलान बाकी है " स्वरचित कविता का वाचन किया गया,जिसे समस्त ज्यूरी मेंबर्स और फैशन शो में शिरकत करती मॉडल के अलावा दर्शक दीर्घा ने जमकर सराहा। आल महाराष्ट्र के सीजन - 4 की विनर सुष्मिता सर्पे को मिस महाराष्ट्रा के ताज से नवाजा गया और मिस्टर महाराष्ट्र का खिताब ओम चिंतामणि के नाम रहा


कार्यक्रम में साउथ इंडस्ट्री के विलेन वेंकट  ,साउथ इंडस्ट्री के फैशन कोरियोग्राफर साईं लोहार,इवेंट डायरेक्टर और ऑर्गेनाइजर विशाल डहाले ,ज्यूरी मेंबर वैभव तड़स, अक्षय वारुलकर और डॉक्टर निकिता चव्हाण उपस्थित थे। शो से वापस लौटे रविराज से जब हमारे प्रतिनिधि ने चर्चा की तो उन्होंने बताया की आने वाले समय में वह भी प्रदेश के किसी भी शहर में आल एम पी लेवल का मिस्टर एंड मिसेज फैशन शो का आयोजन कराएंगे और इसके लिए उन्होंने अपनी तैयारियां भी प्रारंभ कर दी हैं।