राजेश ठाकुर आई विटनेस न्यूज 24 शनिवार 24 अगस्त
डिण्डौरी जिलान्तर्गत विकास खंड डिण्डौरी के ग्राम पंचायत अझवार एवम गनवाही
में जिला कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत भवन अझवार और गनवाही
में पी, एम, जन मन योजना 2.0अंतर्गत आई. ई . सी.
कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद डिंडोरी के प्रभारी सी ई ओ सी. एस.सिंह एवं
ए ई बृजेंद्र सारीवान के द्वारा उपस्थित जन समुदाय को पीएम जनमन योजना के संबंध
में विस्तृत जानकारी बताया गया,
योजना का मुख्य उद्देश्य
शासन की विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाएं जिनका लाभ पी. वी. टी. जी. समूह को नहीं
मिल पा रहा है। उनको प्रमुखता से चिन्हित कर मुख्यधारा में जोड़ने की पहल की जा
रही है। योजना के तहत बैगा बसाहटों में बिजली, सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य,आवास,को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाना शामिल है। आयुष्मान कार्ड भी आवश्यक रुप
से बनाए जायेंगे। महाअभियान के तहत 411ग्रामों को सम्मिलित किया
गया है। योजना के तहत 9 विभागों की11योजनाऐं शामिल हैं। बैठक
में सरपंच श्रीमती रेशमा मरावी सचिव जगदीश उईके, कमल सिंह
एम.पी.डब्लू.आँगनबाड़ी कार्य कर्ता ,आशा कार्य कर्ता,वार्ड पंच, मोबेलाईजर, मेट, और पोषक ग्राम जाटा माल, एवं रैयत,उमरधा,तथा अझवार के ग्राम वासी उपस्थित रहे।