आई विटनेस न्यूज 24 रविवार 25 अगस्त
दिनांक 25/08/2024 को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद डिण्डोरी की और से महर्षि श्री अरविन्द जी की
152 वी जंयती के अवसर पर व्याख्यान माला
कार्यक्रम का आयोजन शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय डिण्डोरी में किया गया इस
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूदेश परस्ते
जी (जिला पंचायत अध्यक्ष) डिण्डौरी, विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र
दुबे समाज सेवी (बजाग) अध्यक्षता व मुख्य वक्ता उरैती जी, जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक डिण्डौरी गणेश सिंह राजपूत प्रस्फुटन समिति नवांकुर
संस्था मेंटर्स व cmcldp पाठ्यक्रम के छात्र - छात्राए मध्यप्रदेश जन
अभियान परिषद की उपस्थिति में कार्यक्रम
का प्रारम्भ महर्षि अरविन्द जी एव भारत माता की प्रतिमा पर पुष्प एवं दीप प्रज्जवलित
कर कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियो द्वारा कराया गया। कार्यक्रम की अगली कडी में
अतिथियों का स्वागत अमरपुर विकासखंड से नवांकुर संस्था प्रतिनिधि धोबी
सिंह परस्ते, डिण्डौरी विकासखंड से नवांकुर संस्था
प्रतिनिधि जगदीश सिंह मरावी, समनापुर विकासखंड
से नवांकुर संस्था दीपक वर्मे माध्यम से मंच पर विराजमान अतिथियों का स्वागत
कराया गया । ब्लॉक समन्वयक के
द्वारा मंच पर विराजमान अतिथियों का परिचय
करवाते हुए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा संचालित विभिन्न् गतिविधियों का
संक्षिप्त में परिचय करवाया व कार्यक्रम का संक्षिप्त में उद्देश्य बताया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूदेश परस्ते जी के द्वारा अपने उदबोधन में महर्षि
अरविन्द जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अरविन्द जी का जीवन सनातन सभ्यता
के प्रचार प्रसार में निकल गया और वे एक क्रांतिकारी व योग साधक के रूप में देश मे
विख्यात हुऐ । कार्यक्रम के मुख्यवक्ता राजेन्द्र दुबे जी के द्वारा अरविंद जी के
जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए बताया कि एक बार जब अरविन्द जी को जैल जाना पडा
तो जैल में रहते हुए उन्होने जैल में रहते हुए तपस्या की एक भगवान के द्वारा जब
उनको दर्शन दिए गए तो उन्होने भगवान से हर जन्म मे मानव बनने की इच्छा प्रकट करते
हुए कहा कि जिससे में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर सके एवं भारत को एक हिन्दु
राष्ट बनाने में उनका बहुमुल्य योगदान रहा
उनके द्वारा अन्य महत्वपूर्ण बातो
पर प्रकाश डाला जो मानव जीवन को कही ना कही प्रभावित करते है। समाज की पुर्व कालीन परमपराओं पर प्रकाश डालते
हुए उनको अपनाने पर बल दिया गया। कार्यक्रम के
अध्यक्ष व मुख्यवक्ता राजेन्द्र दुबे जी के द्वारा बताया गया कि इस तरह
के आयोजन बार बार आयोजित करने पर बल दिया
गया जिससे मानव जीवन मे महापुरुषों से स्नेह व प्यार का संचार होता है मध्यप्रदेश
जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक गणेश सिंह राजपूत के द्वारा कार्यक्रम में पधारे
अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया
कार्यक्रम का संचालन विकासखंड समन्वयक गणेश सिंह राजपूत जी के द्वारा किया
गया कार्यक्रम में डिण्डोरी जिले की नवांकुर समितियों समनापुर से दीपक वर्मे, सूरज ताम्रकार, मोलेराम परतेती, वेदप्रकाश, मेटर्स, सीएमसीएलडीपी के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया ।