एसडीएम रामबाबू देवांगन ने अमरपुर में लोकसेवा केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और उप तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

एसडीएम रामबाबू देवांगन ने अमरपुर में लोकसेवा केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और उप तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

 

 आई विटनेस न्यूज 24 बुधवार 31 जुलाई

      डिंडौरी एसडीएम रामबाबू देवांगन ने आज लोकसेवा केंद्र अमरपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने लोक सेवा केंद्र में पेयजल व्यवस्था, कंप्यूटर संचालन, हितग्राहियों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। एसडीएम श्री देवांगन ने अमरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया, उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध दवाइयों, बेड की स्थिति, ओपीडी की स्थिति की जानकारी ली। बारिश के मौसम में प्रसारित रोगों को रोकने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

      एसडीएम देवांगन ने अमरपुर उप तहसील का निरीक्षण कर राजस्व कार्यों की समीक्षा की और लंबित कार्यों को समय पर पूर्ण करने के आवश्यक निर्देश दिए। अमरपुर में ही एसडीएम देवांगन ने सक्का कचनारी ग्राम में आयोजित ई-केवाईसी कैंप में भी शामिल हुए।