डिन्डोरी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास
समनापुर के द्वारा नियुक्ति निर्देशों के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं
के रिक्त पदों की पूर्ति कर चयन/नियुक्ति प्रक्रिया के उपरांत अनंतिम सूची जारी कर
दी गई है। जारी सूची के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्र बंगवार में कार्यकर्ता के पद पर
कुमारी लक्ष्मी पिता उयद सिंह, आंगनबाड़ी केन्द्र सड़क टोला छतपरा में सहायिका
के पद पर श्रीमती अनीता बाई पति सुखराम और आंगनबाड़ी केन्द्र कुण्डापानी में
सहायिका के पद पर श्रीमती अनुसुईया पति संतोष का चयन किया गया है।
परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास समनापुर ने बताया कि अनंतिम सूची
प्रकाशन के 07 दिवस 05.08.2024 तक कार्यालयीन
दिवस/समय में (अवकाश दिवस छोड़कर) दावे/आपत्ति महिला एवं बाल विकास परियोजना
कार्यालय समनापुर में प्रस्तुत करना होगा। निर्धारित समयावधि के पश्चात
दावा/आपत्ति मान्य नहीं होगा।