डिन्डोरी सरस्वती शिशु मंदिर विक्रमपुर में कार्यक्रम का शुभारंभ नवीन
विद्यालय भवन का मुख्य अतिथियों के द्वारा भारतीय परंपरा अनुसार लाल रिबन की गांठ खोलकर किया गया तत्पश्चात माता सरस्वती
के छायाचित्र पर माल्यार्पण सरस्वती
वंदना के साथ प्रारंभ किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाशंतकमणि
शर्मा अध्यक्ष केशव शिक्षा समिति ग्राम भारती , विशिष्ट अतिथि पंकज
पांडे विभाग प्रचारक मंडला विभाग,
अध्यक्ष के रूप में
ओमप्रकाश धुर्वे विधायक शहपुरा विधानसभा क्षेत्र अन्य अतिथियों में अमित दवे संगठन
मंत्री महाकौशल प्रांत ईश्वर दास पटेल कोषाध्यक्ष ग्राम भारती अशोक अवधिया
व्यवस्थापक शिशु मंदिर डिंडोरी संतोष
शुक्ला ए सी डिंडोरी अवध राज बिलैया भाजपा
जिला अध्यक्ष डिंडोरी नरेंद्र राजपूत , संजय साहू, सुशील राय, डॉक्टर देवेंद्र मरकाम ,राम मनोहर राजपूत , राकेश परस्ते
सत्य प्रकाश अवधिया बी एल द्विवेदी अशोक
द्विवेदी उपेन्द्र श्रीवास मदन लाल झारिया नितिन प्रजापति नरबदिया मरकाम सपना जैन
अनुष्का बिलैया कीर्ति गुप्ता सहित विद्यालय आचार्य दीदी एवम भैया बहिन अभिभावक उपस्थित
रहे।अतिथियों ने अपने भाषण में शिशु मंदिर की शिक्षा एवम संस्कृति की बात की । अध्यक्ष ने अपने भाषण में कहा कि अब
विक्रमपुर ग्रामीण क्षेत्रों में भी भैया बहिन को अच्छी शिक्षा एवम संस्कारयुक्त
शिक्षा मिलेंगी। समस्त अतिथियो का स्वागत तिलक वंदन , शाल श्रीफल से दिलीप कुमार नंदा ग्राम भारती जिला समन्वयक जिला डिंडोरी के
द्वारा किया गया ।