सरस्वती शिशु मंदिर ग्राम भारती के नवीन विद्यालय भवन का विक्रमपुर में लोकार्पण - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

सरस्वती शिशु मंदिर ग्राम भारती के नवीन विद्यालय भवन का विक्रमपुर में लोकार्पण

 

गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज 24 बुधवार 31 जुलाई

डिन्डोरी सरस्वती शिशु मंदिर विक्रमपुर में कार्यक्रम का शुभारंभ नवीन विद्यालय भवन का मुख्य अतिथियों के द्वारा भारतीय परंपरा अनुसार लाल रिबन  की गांठ खोलकर किया गया तत्पश्चात माता सरस्वती के छायाचित्र पर  माल्यार्पण  सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाशंतकमणि शर्मा अध्यक्ष केशव शिक्षा समिति ग्राम भारती ,   विशिष्ट अतिथि  पंकज पांडे विभाग प्रचारक मंडला विभाग, अध्यक्ष के रूप में ओमप्रकाश धुर्वे विधायक शहपुरा विधानसभा क्षेत्र अन्य अतिथियों में अमित दवे संगठन मंत्री महाकौशल प्रांत ईश्वर दास पटेल कोषाध्यक्ष ग्राम भारती अशोक अवधिया व्यवस्थापक शिशु मंदिर  डिंडोरी संतोष शुक्ला ए सी डिंडोरी  अवध राज बिलैया भाजपा जिला अध्यक्ष डिंडोरी नरेंद्र  राजपूत , संजय साहू,  सुशील राय,  डॉक्टर देवेंद्र मरकाम ,राम मनोहर राजपूत ,  राकेश परस्ते सत्य प्रकाश अवधिया बी एल द्विवेदी  अशोक द्विवेदी उपेन्द्र श्रीवास मदन लाल झारिया नितिन प्रजापति नरबदिया मरकाम सपना जैन अनुष्का बिलैया कीर्ति गुप्ता सहित विद्यालय आचार्य दीदी एवम भैया बहिन अभिभावक उपस्थित रहे।अतिथियों ने अपने भाषण में शिशु मंदिर की शिक्षा एवम संस्कृति की बात की  । अध्यक्ष ने अपने भाषण में कहा कि अब विक्रमपुर ग्रामीण क्षेत्रों में भी भैया बहिन को अच्छी शिक्षा एवम संस्कारयुक्त शिक्षा मिलेंगी। समस्त अतिथियो का स्वागत तिलक वंदन , शाल श्रीफल से दिलीप कुमार नंदा ग्राम भारती जिला समन्वयक जिला डिंडोरी के द्वारा किया गया ।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।