डिंडोरी जिले में लगातार शिक्षा विभाग में लापरवाही और अव्यवस्थाओं की पोल खुल
रही है। इन अवस्थाओं में स्कूल की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त होने स्कूल के शिक्षकों के
लगातार अनुपस्थित रहने, शिक्षकों के शराब पीकर ड्यूटी करने, तथा मध्यान भोजन में अनियमितताओं जैसी शिकायतें जिले में आम हो चली है। जिला
पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति अध्यक्ष श्रीमती अंजू व्यवहार के द्वारा जिला
मुख्यालय से लगे मड़ियारास हाई स्कूल का निरीक्षण किया गया जिसमें मध्यान भोजन में
लापरवाही तथा स्कूल भवन बिल्डिंग में टूट फूट जैसी शिकायत देखने को मिली। स्कूल
में मध्यान भोजन में खाने की क्वालिटी एकदम निम्न स्तर की पाई गई पानी जैसी दाल और
15 *20 बच्चों के लिए नाम मात्र का भोजन पाया गया। भोजन बनाने वाली
रसोइया ने बताया कि समूह के द्वारा पर्याप्त मात्रा में भोजन सामग्री नहीं दी जाती
जिसके कारण निम्न स्तर का और कम भोजन बच्चों को दिया जाता है।