आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 31 जुलाई,आजआज कोसमडीह गांव के पास सड़क दुर्घटना में 60 वर्षीय महिला मजदूर श्रीमती अनुसुईया बाई पति गंगाराम की ईलाज की दौरान मृत्यु हो गई है।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने रेडक्रॉस सोसायटी के तहत तात्कालिक सहायता राशि के रूप में वार्ड नंबर 02 सूबखार डिंडोरी निवासी मृतक महिला मजदूर श्रीमती अनुसुईया बाई पति गंगाराम के निकटतम बारिसान को 10 हजार रूपए की सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की।