कोतवाली थाना
क्षेत्र अंतर्गत जिला मुख्यालय के सुबखार में संचालित स्काई मोटर्स के संचालक
द्वारा जिले में कई लोगों से चार पहिया वाहन की खरीदी बिक्री को लेकर लाखों रुपए
की घोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है पीड़ितों की शिकायत पर आरोपी स्काई
मोटर्स के संचालक गगन सिंह राजपूत पिता बांके सिंह राजपूत निवासी वार्ड क्रमांक 02 सुबखार के खिलाफ पुलिस ने धारा 406,
420 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
इनकी शिकायत पर
मामला किया गया दर्ज
धोखाधड़ी का शिकार
हुए आलोक साहू पिता धरमचंद साहू उम्र 32 साल निवासी ग्राम परसवाह थाना गाडासरई सदीप साहू पिता श्रवण साहू निवासी लालपुर थाना गाडासरई दीपेंद्र सिंह पिता शंकर सिंह निवासी ग्राम रूसा थाना करंजिया, विजय सिंद्राम पिता रतन सिंह सिंद्राम निवासी खमेरा थाना बजाग नंदकिशोर राव पिता ईजबल राव निवासी वार्ड क्रमांक 01 डिण्डौरी प्रकाश कुमार पिता थाना शाहपुर और देवसिंह पिता गनेश प्रसाद
राजपूत डुंगरिया थाना समनापुर की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया
है। पीड़ितों द्वारा शिकायत में उल्लेख किया गया कि स्काई मोटर्स के संचालक गगन
सिंह राजपूत पिता बांके सिंह राजपूत निवासी वार्ड क्रमांक 02 सुबखार डिण्डौरी के छलपूर्वक वाहन विक्रय कर धोखाधडी की गई है। दर्ज एफआईआर
में पीडित आलोक साहू पिता धरमचद साहू उम्र 32 साल निवासी ग्राम परसवाह गाडासरई जिला डिण्डौरी ने कि गगन सिंह राजपूत पिता
बाके सिंह राजपूत निवासी वार्ड क्रमांक 02 सुबखार डिण्डौरी जलाराम पेट्रोल पंप के सामने स्काई मोटर्स के नाम से पुरानी
गाडी खरीदने बेचने की दुकान खोला था। दिनांक 27@7@2023 को मैने स्काई मोटर्स के संचालक गगन सिंह राजपूत
से एक बुलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 53 जीए 3598 कुल 07 लाख में खरीदा था। दो किश्तो में राशि पहली किश्त मे 04
कुल 05 स्टांप पेपर मे लिखा पढी किया गया था। गाडी खरीदते समय गगन सिंह द्वारा बताया गया था कि उक्त वाहन में किसी प्रकार की फायनेंस व किश्ते बकाया नही है, वाहन भार मुक्त एंव विवाद मुक्त वाहन है। जिसकी एनओसी प्राप्त कर वह गाडी का मेरे नाम पर ट्रांसफर करा देगा। यह बात स्टांप अनुबंध पत्र में लिखकर भी दिया था। फिर 02@-03 माह तक मै गगन सिंह राजपूत को वाहन का नाम ट्रांसफर कराने के लिये बोला लेकिन गगन गाडी का नाम ट्रांसफर नहीं कराया था, और मुझे 02 लाख रूपये वापस कर दिया था। माह मई 2024 मे छोलामंडम फायनेंस कंपनी के कर्मचारी मेरे पस आकर बताये कि उक्त बुलरो पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 53 जीए 3598 उनकी कंपनी से फायनेंस है जिसकी करीब 03 माह से किश्त भुगतान नहीं हो रही है। यह बताकर वाहन बुलेरो पिकअप को अपने साथ लेकर जाने लगे। तब मैने उन्हे 02 किश्त की राशि 35320 रूपये दिया था।
कपंनी के लोगो ने
बताया था कि इसके बाद भी वाहन के उपर अभी 498548 रूपये की किश्त बाकी है। तब मै
स्काई मोटर्स के संचालक गगन सिंह राजपूत के मोबाईल नंबर 9826507669 मे फोन किया तो फोन बंद आ रहा था। इसके बाद फिर मैं डिण्डौरी
में स्काई मोटर्स का आफिस में आकर देखा तो आफिस बंद था। आसपास के लोगो से जानकारी
लेने पर पता चला कि कई दिनो से आफिस बंद है। संचालक गगन सिंह के संबंध में कोई
जानकारी नहीं है।
अन्य लोगो से भी
की गई ठगी
पीडित आलोक साहू ने बताया कि इसी बीच उसे जानकारी लगी कि गगन सिंह राजपूत द्वारा कई लोगो के साथ इसी प्रकार विश्वास मे लेकर धोखाधड़ी किया है। फिर एक दिन मुझे लालपुर गाडासरई निवासी संदीप साहू पिता श्रवण साहू मिला और मुझे बताया कि उसने भी अपनी फोर्स पिकअप वाहन क्रमाक एमपी 52 जीए 0738 जो कि मेरे भाई प्रदीप साहू के नाम पर थी गगन सिंह राजपूत ने मुझे कहा था कि गाडी बिकने के बाद पैसा दूंगा लेकिन गगन सिंह राजपूत मेरी गाडी बेच दिया है और मुझे आज तक पैसा नही दिया है। उसका फोन भी नहीं लग रहा है। गगन मेरे साथ धोखाधड़ी कर भाग गया है। इसके बाद जानकारी मिली कि गगन सिंह राजपूत ने दीपेंद्र सिंह पिता शंकर सिंह निवासी ग्राम रूसा थाना करंजिया के साथ भी गाडी खरीदने बेचने को लेकर 250000 रूपये की धोखाधडी किया है। इसी प्रकार विजय सिंद्राम पिता रतन सिंह सिंद्राम निवासी खमेरा थाना बजाग के साथ 105000 रूपये नंदकिशोर राव पिता ईजबल राव निवासी वार्ड क्रमांक 01 डिण्डौरी के साथ 220000 रूपये प्रकाश कुमार पिता गनराज अहिरवार निवासी ग्राम हिनौता थाना शाहपुर के साथ गाडी खरीदी बिक्री के नाम पर 490000 रूपये और देवसिंह पिता गनेश प्रसाद राजपूत निवासी डुंगरिया थाना समनापुर के साथ गाडी खरीदी बिक्री के नाम पर 180000 रूपये की धोखाधड़ी की
विश्वास में लेकर करता था धोखाधडी
पीडितो ने बताया
कि स्काई मोटर्स का संचालक गगन सिंह राजपूत लोगो को झूठ बोलकर विश्वास में लेकर
पहले से फायनेंस वाहन, फायनेंस नहीं है कहकर बेच देता था
और लोगो से पूरी रकम ले लेता था, जिनसे गाडी बेचने के नाम पर लिया
है उनकी भी गाडी बेच दिया है और उन्हे पैसा नहीं दिया है। लोगो के साथ धोखाधड़ी कर
फरार हो गया है। ऐसा लगता है कि और भी कई लोगो के साथ गगन सिंह राजपूत गाडी खरीदने
बेचने के नाम पर धोखाधडी किया है। स्काई मोटर्स के संचालक गगन सिंह राजपूत पित्ता
बांके सिंह राजपूत निवासी वार्ड क्रमांक 02 सुबखार डिण्डौरी के द्वारा लोगो को विश्वास मे लेकर उनके साथ धोखाधड़ी करते
हुये पूर्व से फायनेंस वाहन को झूठ बोलकर बेचना एवं लोगो से वाहन खरीदकर उनके वाहन
को किसी और को बेचकर वाहन स्वामी को पैसा नहीं देकर छल एवं घोखाधड़ी करना पाये
जाने पर मामला दर्ज किया गया है।