सरपंच पति 15 वें वित्त से कर रहा पुलिया निर्माण
आशीष
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 7 जून
जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुड़िया खुर्द में सरपंच पति बिरसू सिंह एवं सचिव संतोष बर्मन की तानाशाही अपनी चरम पर है इनके आगे शासन के तमाम नियम कायदे बोनें साबित हो रहे है यहां बता दें कि जहां इस भीषण गर्मी में ग्रामीण बूंद बूंद पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे है
तो वहीं सरपंच पति एवं सचिव 15 वें वित्त योजना से अनुपयोगी जगह पर पुलिया निर्माण के कार्य को सारे नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अंजाम दे रहे है।गौरतलब है कि ग्राम पंचायत मुड़िया खुर्द के पोषक ग्राम सालीवाडा रैयत के ग्रामीण इन दिनों इस भीषण गर्मी में पेयजल के लिए 4 से 5 किलोमीटर की दूरी तय कर चौरा पंचायत से पेयजल का जुगाड कर किसी तरह गुजर कर रहे है इंसान तो इंसान पालतू पशुओं को भी पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है ग्रामीणों ने बताया की पंचायत में पानी का टैंकर है जिसके टायर खराब है ग्राम के लोगों ने उसे दुरस्त कर ग्राम में टैंकर से पेयजल की व्यवस्था करने के लिए इन्होंने सरपंच पति सहित सचिव से बहुत निवेदन किया लेकिन उनके द्वारा पानी की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जबकि अनुपयोगी जगह पर पुलिया निर्माण कार्य कर शासकीय राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है जानकारों की मानें तो पंचायत में 14 वें वित्त तथा 15 वें की राशि से पंचायत अंतर्गत पेयजल आपूर्ति,नाली निर्माण,सी, सी,सड़क आवश्यकता अनुसार एवं स्वच्छता अभियान के तहत नाडेप निर्माण होना चाहिए चैक डैम तथा पुलिया निर्माण की स्वीकृति उक्त मंद की राशि से नहीं दी जाती लेकिन बावजूद इसके ग्राम में लोग पेयजल के लिए त्राहि त्राहि कर रहे है और सरपंच पति एवं सचिव अपने निजी स्वार्थ हित साधने के फेर में शासकीय राशि का नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दुरूपयोग करने पर आमादा है।