बूंद बूंद पानी को तरस रहे सालीवाड़ा रैयत के ग्रामीण ग्राम पंचायत मुड़िया खुर्द में सरपंच पति और सचिव की तानाशाही - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

बूंद बूंद पानी को तरस रहे सालीवाड़ा रैयत के ग्रामीण ग्राम पंचायत मुड़िया खुर्द में सरपंच पति और सचिव की तानाशाही


 सरपंच पति 15 वें वित्त से कर रहा पुलिया निर्माण

आशीष

आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 7 जून

 जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुड़िया खुर्द में सरपंच पति बिरसू सिंह एवं सचिव संतोष बर्मन की तानाशाही अपनी चरम पर है इनके आगे शासन के तमाम नियम कायदे बोनें साबित हो रहे है यहां बता दें कि जहां इस भीषण गर्मी में ग्रामीण बूंद बूंद पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे है

तो वहीं सरपंच पति एवं सचिव 15 वें वित्त योजना से अनुपयोगी जगह पर पुलिया निर्माण के कार्य को सारे नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अंजाम दे रहे है।गौरतलब है कि ग्राम पंचायत मुड़िया खुर्द के पोषक ग्राम सालीवाडा रैयत के ग्रामीण इन दिनों इस भीषण गर्मी में पेयजल के लिए 4 से 5 किलोमीटर की दूरी तय कर चौरा पंचायत से पेयजल का जुगाड कर किसी तरह गुजर कर रहे है इंसान तो इंसान पालतू पशुओं को भी पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है ग्रामीणों ने बताया की पंचायत में पानी का टैंकर है जिसके टायर खराब है ग्राम के लोगों ने उसे दुरस्त कर ग्राम में टैंकर से पेयजल की व्यवस्था करने के लिए इन्होंने सरपंच पति सहित सचिव से बहुत निवेदन किया लेकिन उनके द्वारा पानी की  समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जबकि अनुपयोगी जगह पर पुलिया निर्माण कार्य कर शासकीय राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है जानकारों की मानें तो पंचायत में 14 वें वित्त तथा 15 वें की राशि से पंचायत अंतर्गत पेयजल आपूर्ति,नाली निर्माण,सी, सी,सड़क आवश्यकता अनुसार एवं स्वच्छता अभियान के तहत नाडेप निर्माण होना चाहिए चैक डैम तथा पुलिया निर्माण की स्वीकृति उक्त मंद की राशि से नहीं दी जाती लेकिन बावजूद इसके ग्राम में लोग पेयजल के लिए त्राहि त्राहि कर रहे है और सरपंच पति एवं सचिव अपने निजी स्वार्थ हित साधने के फेर में शासकीय राशि का नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दुरूपयोग करने पर आमादा है।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।