डिण्डोरी :- जिले में अवैध रूप से बारूद लाकर
ब्लास्टिंग प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए किया जा रहा है , वही रोड निर्माण कार्य के कर्मचारी द्वारा
यह कहा जा रहा है जिनको जो लगे वो कर ले हम तो अपनी मनमानी करते ही रहेंगे , कानून का भी खुला उलंघन करते जाएंगे , जिनको जो करना है वह कर ले । इसी तरह
मण्डला से डिण्डोरी सड़क निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार व इनके कर्मचारियों
द्वारा अवैध कार्य किया जा रहा है ,
अब
सवाल यह है कि वर्तमान में जब धारा 144
लगा हुआ है तो ये किसकी शह में अवैध रूप से बारूद ( विस्फोटक सामग्री) का प्रयोग
कर ब्लास्टिंग कर रहे है जो कार्यवाही का मामला बनता है , जिले के चुनौती देने वालो पर प्रशासन कब शिकंजा कसेगी ।
सवाल यह है कि आखिर ब्लास्टिंग करने में कितनी मात्रा में बारूद का
इस्तेमाल किया गया , बारूद कहा से लाया गया, किसने किया , प्रशासन को सभी विषयों की जानकारी
क्यों नही दी गई जो अपराध की श्रेणी में आता है ,
दरअसल जिले में मण्डला से डिंडौरी सड़क निर्माण कार्य करने वाली कम्पनी एवम इनके विशेष कर्मचारियों के साथ मिलकर किसलपुरी के आगे लुटगाव - गांव में एक पुलिया के निर्माण कार्य होना बताया गया है जहाँ पर पहले ड्रिल किया गया बाद इसके दिनांक एक जून 20024 दिन रविवार की सुबह तरकीबन ( लगभग ) 5:oo बजे बगैर अनुमति भारी मात्रा में बारूद का प्रयोग कर ब्लास्टिंग की गई जिसकी सूचना ग्रमीणों ने तत्काल मीडिया को फोन पर दी गई , वही मोके में मीडिया की टीम पहुँची तो देखा गया कि उक्त जगह पर पहले ड्रिल किया फिर बारूद डाल कर ब्लास्टिंग हो जाने की तस्वीरें एवम वीडियो बनाई गई , वही ब्लास्टिंग वाली स्थान की कुछ ही दूरी पर एक मकान के मालिक ने यह बताया कि जब में अपने खेत पर सुबह लगभग 5: 30 य 6:00 बजे होंगे समय फिक्स नही मालूम मे हल चला रहा था तो अचानक ब्लास्टिंग होने की आवाज आई और उसी ब्लास्टिंग से यह पत्थर आस पास आ कर गिरा , वही ग्राम लुटगाव के ही तरुण ने बताया कि जब में सो कर उठ कर घर के बाहर निकला तो देखा कि जिस जगह में ड्रिल से होल किये थे पहले वही पर सड़क बनाने वाले कुछ काम कर रहे है , जहाँ पर एक बंद गाड़ी खडी थी और एक कत्था कलर की गाड़ी भी खड़ी थी उसके बाद अचानक थोड़ी देर में बहुत जोर से धमाका हुआ और उसी धमाके से उड़ कर एक पत्थर हमारे घर के नजदीक आ गिरा , वही उसी के नजदीक पुलिया फेक्टरी के चौकीदार दादा जी ने बताया कि सड़क बनाने वाले मेरे पास आये और बोले कि दूर चले जाओ ब्लास्टिंग होने वाला है इस तरह सड़क निर्माण के ठेकेदार और ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए अवैध रूप से बारूद का प्रयोग कर ब्लास्टिंग करते है जो कि एक बड़ा अपराध का विषय है ---? ब्लास्टिंग से सम्बंधित जानकारी को कैमरे में कैद किया गया है -----।
इनका कहना
जिस जगह पर बगैर अनुमति अवैध रूप से ब्लास्टिंग किया गया होगा तो कर्यवाही जरूर होगी ।।
राम बाबू देवांगन
एस डी
एम ,डिंडौरी
सरकारी
काम हो या निजी कार्य हो विधिवत अनुमति
लेकर ही विस्फोटक सामग्री का प्रयोग कर ब्लास्टिंग
करना चाहिए ऐसा ना करने पर जाँच कर
कार्यवाही करेंगे ।।
जगन्नाथ सिंह मरकाम
उप पुलिस अधीक्षक
डिंडौरी