पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 5 जून
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डॉ. विकास जैन के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें पौधारोपण, कैंपस की साफ सफाई एवं संगोष्ठि का आयोजन किया गया । पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रयास करने के बारे में चर्चा की गई और बताया गया कि वर्तमान परिदृश्य में हम यदि देखें तो ग्लोबल वार्मिंग बढ़ती जा रही है और पर्यावरण लगातार प्रदूषित होता जा रहा है आज इतनी गर्मी की वजह वृक्षारोपण न होना और वृक्षों की अंधाधुंध कटाई है अतः हम सभी को एक वृक्ष आज के दिन अवश्य लगाना चाहिए जिससे कि हमारे आने वाली पीढियां को शुद्ध हवा वातावरण एवं शुद्ध जलवायु प्राप्त हो सके मां मातृभूमि और मातृभाषा का कोई विकल्प नहीं है अतः यह हमारे देश की विरासत है और युवा पीडिया को इस विषय में आगे आकर उसके संरक्षण के लिए नवाचारों के माध्यम से प्रयास करना चाहिए। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास में पर्यावरण शिक्षा को महत्वपूर्ण विषय मानते हुए इस पर लगातार कार्य पूरे देश में हो रहे हैं हम सभी को यह प्रण लेना चाहिए कि हम भी इस दिशा में आगे बढ़ सके डॉ जैन ने वन विभाग की चौकी में उपस्थित कर्मचारियों के साथ वृक्षारोपण का कार्य किया एवं उन सभी से भी आग्रह किया कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाए भूमि को स्वस्थ रखें और पर्यावरण की सुरक्षा करें पॉलिथीन का उपयोग कम से कम करें जिससे की प्रदूषण से बचा जा सके। जन, जंगल और जमीन यह तीनों एक दूसरे के पूरक हैं इसका संतुलन बनाए रखना पर्यावरण संरक्षण के लिए अत्यंत आवश्यक है।