जिला चिकित्सालय में कार्यरत एएनएम कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के नाम सौंपा आवेदनप्रसूति सहायता राशि गबन मामले में सूक्ष्म जांच की मांग - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जिला चिकित्सालय में कार्यरत एएनएम कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के नाम सौंपा आवेदनप्रसूति सहायता राशि गबन मामले में सूक्ष्म जांच की मांग


गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज़ 24, सोमवार 3 जून
डिंडोरी जिले के विक्रमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विगत दिनों हुए प्रसूति सहायता की राशि गबन मामले की सूक्ष्म जांच कराने की मांग को लेकर जिला चिकित्सालय डिंडोरी की एएनएम कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के नाम आवेदन देते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। एएनएम महिलाओं ने बताया प्रसूति सहायता राशि के कथित गबन मामले में उन्हें  सूत्रों से जानकारी मिली है की कुछ कर्मचारी जिसमे डाटा एंट्री ऑपरेटर बी पी एम लेखापाल आदि लोगों ने क्षेत्र की प्रसूति सहायता राशि फर्जीवाड़ा कर गबन किया है। जिसकी थाना शाहपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कलेक्टर के गठित 3 सदस्यीय टीम के जांच प्रतिवेदन के आधार पर दोषी कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी की गई है। प्रसूति सहायता राशि गबन मामले में अब 3 एएनएम की गिरफ़्तारी की गई है बताया गया की उक्त एएनएम की आई डी से विवादित राशि का गबन किया गया है,जबकि एएनएम द्वारा किसी प्रसूति सहायता राशि के भुगतान की अनुशंसा या भुगतान आहरण नही किया जाता एएनएम मात्र गर्भवती महिलाओं का पंजीयन कर स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट ऑनलाइन अपलोड करती हैं। प्रसूति सहायता राशि गबन मामले में अब जिला चिकित्सालय में कार्यरत महिला एएनएम ने कलेक्टर के नाम आवेदन देते हुए निष्पक्ष और सूक्ष्म जांच की मांग की है।उनका कहना है कि बेवजह बेकसूर लोगों को मामले में फसाया जा रहा है।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।