डिंडोरी जिले के विक्रमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विगत दिनों हुए प्रसूति सहायता की राशि गबन मामले की सूक्ष्म जांच कराने की मांग को लेकर जिला चिकित्सालय डिंडोरी की एएनएम कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के नाम आवेदन देते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। एएनएम महिलाओं ने बताया प्रसूति सहायता राशि के कथित गबन मामले में उन्हें सूत्रों से जानकारी मिली है की कुछ कर्मचारी जिसमे डाटा एंट्री ऑपरेटर बी पी एम लेखापाल आदि लोगों ने क्षेत्र की प्रसूति सहायता राशि फर्जीवाड़ा कर गबन किया है। जिसकी थाना शाहपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कलेक्टर के गठित 3 सदस्यीय टीम के जांच प्रतिवेदन के आधार पर दोषी कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी की गई है। प्रसूति सहायता राशि गबन मामले में अब 3 एएनएम की गिरफ़्तारी की गई है बताया गया की उक्त एएनएम की आई डी से विवादित राशि का गबन किया गया है,जबकि एएनएम द्वारा किसी प्रसूति सहायता राशि के भुगतान की अनुशंसा या भुगतान आहरण नही किया जाता एएनएम मात्र गर्भवती महिलाओं का पंजीयन कर स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट ऑनलाइन अपलोड करती हैं। प्रसूति सहायता राशि गबन मामले में अब जिला चिकित्सालय में कार्यरत महिला एएनएम ने कलेक्टर के नाम आवेदन देते हुए निष्पक्ष और सूक्ष्म जांच की मांग की है।उनका कहना है कि बेवजह बेकसूर लोगों को मामले में फसाया जा रहा है।