कलेक्टर विकास मिश्रा ने समनापुर में आयोजित हुआ "संस्कार समर कैंप" में हुए शामिल - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कलेक्टर विकास मिश्रा ने समनापुर में आयोजित हुआ "संस्कार समर कैंप" में हुए शामिल


       आई विटनेस न्यूज़ 24 सोमवार 03 जून 

         कलेक्टर  विकास मिश्रा ने नवीन पंचायत भवन समनापुर में 11 मई से 11 जून 2024 तक  आयोजित"संस्कार समर कैंप" में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि कैंप में बच्चों को जीवन कौशल, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक और विविध अनुभव हेतु सुरक्षित वातावरण में मनोरंजन के साथ विशिष्ट कौशल को निखारने का अवसर मिल रहा है। "संस्कार समर कैंप" का समय प्रतिदिन सुबह 9 से 11:30 बजे तक रखा गया है। 
      "संस्कार समर कैंप" में बच्चों के लिए विभिन्न  विधाएं शामिल की जाती है। जिसमें डांस, मेंहदी, पेंटिंग, क्रॉफ्ट, कबाड़ से जुगाड, लेखन - हिंदी अंग्रेजी, स्पोकन इंग्लिश, योगा, एरोबिक, पर्सनालिटी डेवलपमेंट शामिल है। 
    संस्कार समर कैम्प में कलेक्टर  मिश्रा बच्चों से रूबरू हुए। उन्होंने अभी शेष आठ दिनों में नया सीखने और आगे किस तरह यही रूटीन बनाकर रखने हेतु मार्गदर्शन किया जाए, इस विषय में निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बच्चों को टाइम मैनेजमेंट, पर्यावरण संरक्षण, पौधरोपण आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दिए। इस दौरान उन्होंने संस्कार समर कैंप में बच्चों के लिए बेहतर कार्य करने वाले मेंटर स्वप्निल पूरी, रिदिमा रजक, बीईओ शशिभूषण बघेल, सुनील शुक्ला को सम्मानित भी किया।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।