डिंडोरी जिले के कई गांव में पानी के लिए लोग परेशान हो रहे
हैं। डिंडोरी से अमरकंटक मुख्य
मार्ग पर ग्राम महावीर टोला में लोगों ने पेयजल की समस्या को लेकर सड़क जाम किया
है।
जिले में ज्यादातर विकास खंडों में जल जीवन मिशन योजना फेल होते दिख रही है। ग्राम पंचायत औरई में भी लोग स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा जहां बिजली कनेक्शन नहीं है वहां तक मोटर डाल दिए गए हैं, जहां कम क्षमता का मोटर डालना चाहिए वहां अधिक क्षमता का मोटर डाल दिया गया है जिसके कारण पर्याप्त मात्रा में वोल्टेज न मिलने से पानी की समस्या चरम सीमा पर है।
विगत दिनों डिंडोरी जिले के भानपुर नामक गांव से भी पेयजल
समस्या की जानकारी सामने आई थी जिसमें लोग रात-रात भर जाग कर पानी के लिए कुएं के
पास सोने को मजबूर थे और अपनी बारी का इंतजार करते थे।
ग्राम पंचायत घुसिया माल की स्थिति भी बद से बदतर है। यहां पर ग्राम पंचायत में 20 वार्ड से अधिक हैं और कई मोहल्ले हैं ज्यादातर मोहल्ले वासी पानी के लिए दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है। ग्राम पंचायत के अंतर्गत एक कुआं है जो कि ढीमर मोहल्ला में है कई किलोमीटर दूर से लोग वहां पानी लेने आते हैं, उस कुएं में भी पानी की मात्रा बहुत कम है।
डिंडोरी जिले के कई गांव में पानी के लिए लोग परेशान हो रहे हैं।
विगत दिनों डिंडोरी जिले के भानपुर नामक गांव से भी पेयजल समस्या की जानकारी
सामने आई थी जिसमें लोग रात-रात भर जाग कर पानी के लिए कुएं के पास सोने को मजबूर
थे और अपनी बारी का इंतजार करते थे।
और अब डिंडोरी से अमरकंटक मुख्य मार्ग पर ग्राम महावीर टोला
में लोगों ने पेयजल की समस्या को लेकर सड़क जाम किया है। लोगों का कहना है कि लंबे समय
से ग्राम महावीर टोला के लोग जल संकट से जूझ रहे हैं जिसकी शिकायत कई बार
प्रशासनिक अधिकारियों से की गई लेकिन समस्या का निराकरण नहीं किया गया इस भीषण
गर्मी में भी हम लोग एक-एक बूंद पानी के लिए परेशान हो रहे हैं।
विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान भी जिले
के कई ग्राम पंचायत से मतदान का विरोध करने की जानकारी मिली थी इन ग्राम पंचायत के
लोग जल संकट को लेकर मतदान का विरोध कर रहे थे जहां अधिकारियों के समझाइश देने के
बाद मतदान प्रारंभ हुआ था। जिले में जगह-जगह जल जीवन मिशन योजना फेल है इस बात से
इनकार नहीं किया जा सकता
जिला मुख्यालय स्थित जेल परिसर में भी जल संकट के बादल मंडरा रहे हैं जिसके सबंध में भूत पूर्व विधायक धरम सिंह मसराम ने भी जिला कलेक्टर को चिट्ठी लिखकर इस समस्या से रूबरू कराया है
जल संकट की ऐसी कई समस्याओं को लेकर कई बार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यालय से संपर्क
किया गया जिसमें कार्यपालन यंत्री द्वारा यह कहकर टाल दिया जाता है कि आपके माध्यम
से समस्या की जानकारी मिली है जल्द ही समस्या का निराकरण किया जाएगा लेकिन वास्तव
में समस्या का निराकरण कितना हो पता है यह सर्वविदित है।