जिला जेल डिण्डौरी में पंच-ज अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जिला जेल डिण्डौरी में पंच-ज अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया।

आई विटनेस न्यूज़ 24,रविवार 2 जून 
डिंडोरी।मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन में एवं माननीय नीना आशापुरे, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डोरी के मार्गदर्शन में "वृहद वृक्षारोपण अभियान" के अंतर्गत जिला जेल डिण्डौरी में आज दिनांक 01.06.2024 को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश महोदय द्वारा कार्यक्रम के अवसर पर प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति कृतज्ञता का भाय प्रकट करते हुए व्यक्त किया कि पर्यावरण के बढ़ते प्रदुषण के कारण आज अधिक से अधिक वृक्षों की आवश्यकता है. इसके साथ ही वर्तमान में उचित मानय स्वास्थ्य, मरुस्थल के विस्तार को रोकने हेतु भी वृक्षारोपण करना अति आवश्यक है, साथ ही समस्त व्यक्तियों से अपने जीवन में कम से कम एक फलदार व छायादार वृक्ष को लगाने व सुरक्षा करने का संदेश दिया। हम सबका यह संवैधानिक कर्तव्य है कि हम लोग प्राकृतिक पर्यावरण का सरक्षण एवं संवर्धन करें, साथ ही जंगलों नदियों, झीलों आदि का बचाव करें तथा जानवरों के प्रति करूणा का भाव रखे।

उक्त कार्यक्रम में तृतीय जिला न्यायाधीश  कमलेश कुमार सोनी, द्वारा पंच-ज अभियान, बंदियों के अधिकार के संबंध में विस्तृत से समझाया गया। शिविर में जेल अधीक्षक  लय सिह काटिया, पैरालीगल वालेंटियर्स एवं जेल स्टॉफ उपस्थित रहा।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।