एसडीएम शहपुरा अनुराग सिंह ने आज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शहपुरा में पर्यावरण संरक्षण
एवं पौधारोपण के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। जिसमे अनुभाग शहपुरा अंतर्गत
विकासखंड शहपुरा एवं मेहंदवानी के बीईओ बीआरसी रेंजर संकुल प्राचार्य एवं जनशिक्षक
उपस्थित रहे।
एसडीएम अनुराग
सिंह ने कहा पौधरोपण हमारे जीवन के अस्तित्व से जुड़ा सबसे जरूरी कार्य है यह
औपचरिक न हो अतः बेहतर योजना के साथ प्रत्येक पौधे के रोपण के पूर्वगड्डो की
तैयारी से लेकर पानी की एवं पौधे की
सुरक्षा की व्यवस्था हेतु विशेष प्रयास की आवश्यक है।
प्रत्येक शिक्षक विद्यार्थी पौधे की सुरक्षा के लिए तन मन से सेवा भाव से कार्य करें।विद्यालय की प्रार्थना सभा मे प्रतिदिन पौधे के महत्व एवं उसकी सुरक्षा पर विद्यार्थियों द्वारा व्याख्यान हो प्रेरक सन्देश दिया जावे।
एसडीएम ने अनुभाग
शहपुरा के तहत पंडरीपानी में हुए सफल वृक्षारोपण के तरीके को अपनाने हेतु उदाहरण
दिया बताया सभी को अपनी अपनी ज़िम्मेदारी का निष्ठा से पालन करना होगा तभी
वृक्षारोपण सफल होगा।पौधरोपण की तकनीक के बारे में रेंजर श्री जेपी वासपे ने बताया
कि आम नीम जामुन करंज के पौधे आसानी से लगाये जा सकते हैं।पीपल बरगद को भवन से दूर
लगाया जावे,ताकि जड़ो के विस्तार से भवन भी
सुरक्षित रहे। पौधे की दूरी खाद पानी निदाई गुड़ाई समय पर करने से पौधे जल्दी लगते
है और वृक्षारोपण सफल होता है।
एसडीएम शहपुरा ने प्रत्येक विद्यालय में
उपलब्ध पौधे एवं लगाए जा सकने वाले पौधे की जानकारी लेकर आवश्यकतानुसार पौधे
प्रदाय के निर्देश दिए हैं। देश विदेश के अनुभवी पर्यावरणविदों का उदाहरण देकर
बताया की पौधरोपण कैसे अपनी दृढ़इच्छा शक्ति से
सफल किया जा सकता है।बैठक के दौरान बीईओ पीडी पटेल संकुल प्राचार्य संजय
सिंह डॉ डीके श्रीवास्तव रेंजर जेपी वासपे बीआरसीसी गुरु प्रसाद साहू संतोष
ठाकुर प्राचार्य यशवंत साहू शिक्षक अश्विनी साहू दर्शन कुशराम रवि
साहू एवं समस्त संकुल प्राचार्य जनशिक्षक उपस्थित रहे।